Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandपानी की किल्लत से जूझ रहे हैकमंस कंपाउंड के निवासी

पानी की किल्लत से जूझ रहे हैकमंस कंपाउंड के निवासी

मसूरी। अभी सीजन शुरू नहीं हुआ कि कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हो गई है। इसी कड़ी में हेकमंस कंपाउंड में विगत कई माह से पानी की समस्या होने से लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने पर भी जल संस्थान सुनने को तैयार नहीं है जिसके कारण लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। पर्यटन नगरी में भले ही आने वाले समय में यमुना पेयजल योजना के आने के बाद पानी की किल्लत नहीं होगी लेकिन वर्तमान में मसूरी के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या गहरा गई है। लंढौर के छावनी क्षेत्र, लंढौर बाजार, लक्षमणपुरी क्षेत्र सहित कुलडी के हेकमंस कंपाउंड में पानी की समस्या बनी हुई है। हेकमंस कंपाउंड के निवासी गत एक माह से भी अधिक समय से पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश हैं व जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मन बना रहे हैं। स्थानीय निवासियों को कहना है कि इस संबंध में कई बार जल संस्थान को पत्र दिया जा चुका है और एक पत्र अधिशासी अभियंता को दिया गया है। लेकिन इस क्षेत्र में लाइनमैन तक नहीं आया। इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभिंयता टीएस रावत का कहना है कि उनके ंसंज्ञान में यह मामला नहीं है लेकिन अगर वहां पर पानी की समस्या है तो वह तत्काल इस समस्या का समाधान करेंगे। ज्ञापन देने वालों में कुवंर सिंह बर्त्वाल, कुशला भटट, राकेश सिंह, अंजू, विजय रावत, प्रदीप राणा, आदि हैं। तथा उन्होंने जल संस्थान में पत्र रिसीव भी करवाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments