Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowगणतंत्र दिवस : आईजी दीपम सेठ और एसपी सीबीआई प्रसन्ना कुमार को...

गणतंत्र दिवस : आईजी दीपम सेठ और एसपी सीबीआई प्रसन्ना कुमार को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

देहरादून, उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ और सीबीआई देहरादून के एसपी प्रसन्ना कुमार पाणिग्रही को राष्ट्रापति का पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा हुई है। आईजी सेठ को विशिष्ट कार्यों के लिए और एसपी पाणिग्रही को सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

आईजी सेठ उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। राष्ट्रपति का पुलिस पदक के अलावा उन्हें आईटीबीपी महानिदेशालय ने पुलिस स्पेशल ड्यूटी मेडल और हाई एल्टीट्यूट मेडल भी दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही पूर्वी लद्दाख में आईटीबीपी के विशेष ऑपरेशन का कुशल नेतृत्व करने के लिए उन्हें डीजी आईटीबीपी के इंसिग्निया (चिह्न) और कमेंडेशन रोल से भी सम्मानित किया गया है।

 

इधर, इस वर्ष सीबीआई के 30 अधिकारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवा के आधार पर पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें से देहरादून सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) के एसपी प्रसन्ना कुमार पाणिग्रही को भी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा। एसपी पाणिग्रही मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं और वह लगभग एक साल पहले देहरादून तैनाती पर आए हैं।

वहीं, अल्मोड़ा में तैनात लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा सराहनीय सेवा के आधार पर राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा मेडल से सम्मानित होंगे। कुंवर सिंह राणा वर्ष 1996 में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। उन्हें वर्ष 2005 में लीडिंग फायरमैन पद पर प्रमोशन मिला था। वहीं, वर्ष 2014 से वे फायर स्टेशन अल्मोड़ा में कार्यरत है।

डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ अनूप रावत को भी पदक
उत्तराखंड के निवासी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अनूप सिंह रावत को भी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। वर्ष 2017 से गृह मंत्रालय से संबद्ध श्री रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के मथाना गांव के रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments