नयी दिल्ली, तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कच्चे तेल की विशाल खोज का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट को सिरे खारिज करते हुए आज कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश में कंपनी की गतिविधियों को प्रतिबिंबित नहीं करती है।
कंपनी ने रविवार को यहां कहा कि बलिया जिले में ओएनजीसी द्वारा कच्चे तेल की विशाल खोज का दावा करते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में श्रीकृष्ण गोपाल और श्री ताराचंद के नामों का भी उल्लेख है। यह रिपोर्ट सत्य नहीं है। तथ्यों को सही करने के लिए यह सूचित किया जाता है कि ओएनजीसी के अधिकारियों की एक टीम ने जमीनी जांच के लिए 27 जून से 03 जुलाई 2021 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरे का उद्देश्य संभावित क्षेत्रों की पहचान करना और अन्वेषित क्षेत्रों में अन्वेषण गतिविधियों का विस्तार करने के अवसर की जांच करना था।
ओएनजीसी ने कहा कि काम की प्रक्रिया में, स्थानीय लोगों के साथ आकस्मिक बातचीत के दौरान जहां आने वाले अधिकारियों ने पूछे जाने पर खुद को ओएनजीसी से होने की पहचान की। ओएनजीसी के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय लोगों को बताया गया कि ओएनजीसी एक ऐसी कंपनी है जो तेल और गैस की खोज करती है। यह एक प्रारंभिक सर्वेक्षण था। अधिकारियों ने न तो किसी प्राधिकरण या मीडिया के साथ कोई औपचारिक बातचीत की और न ही कोई बयान दिया।
कंपनी ने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश में ओएनजीसी के कामकाज का संबंध है, मीडिया रिपोर्ट में सच्चाई का कोई सार नहीं है। रिपोर्ट की गई विस्तृत गतिविधियां सामान्य विवरण हैं और उत्तर प्रदेश में ओएनजीसी की वर्तमान गतिविधियों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।
Recent Comments