Friday, January 24, 2025
HomeNationalकलयुगी मां-बाप ने अपने चार बच्चों को एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ा

कलयुगी मां-बाप ने अपने चार बच्चों को एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ा

इंदौर। वैसे तो इस कलयुग में कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन, इंदौर में देर रात यहां बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-वयस्त हो रहा था। वहीं, इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर कलयुगी मां-बाप ने चार मासूम को छोडक़र कहीं चले गए। बच्चे राते हुए संयोगितागंज पुलिस को दिखाई दिए, जहां पुलिस ने उन्हें थाने लोकर पहले खाना खिलाया और फिर चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। बच्चों से जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियेां ने बात की तो उन्होंने बताया कि बड़वानी में उनके पिताजी उन्हें घुमाने का कहकर इंदौर लेकर आए थे और चारेां को अस्पताल के बाहर छोडक़र चले गए। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रविवार देर रात संयोगितागंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चार बच्चे जो कि एक कंबल में लिपटे हुए एमवाय अस्पताल के बाहर मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ठ अज्ञात व्यक्ति उन्हें छोडक़र चले गया है। थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और चारों बच्चों को पहले उन्होंने कुछ खाने के लिए पूछा। बच्चे सुबह से ही भूखे थे। भूखे बच्चों को पुलिस ने खाना खिलाकर पहले संयोगितागंज थाना लेकर आए और थाने का चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के अधिकारी भी आए और बच्चों से कई जानकारी जुटाई। जहां बच्चों ने बताया कि वह बड़वानी के रहने वाले हैं और उनके पिता उन्हें घूमने का कहकर लेकर आए थे और चारों को इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ गए। पुलिस ने बच्चों के फोटो जिले के आसपास कई थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किए हैं और माता-पिता को जल्द खोदने की पुलिस कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments