Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandदेवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन का मामला : पत्रकार वार्ता में बोले...

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन का मामला : पत्रकार वार्ता में बोले मदन कोहली ‘धोखाधडी कूटरचना’ कर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया

देहरादून, देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन संस्था के पंजीकरण के सम्बन्ध में धांधली करने का आरोप लगा है, स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुये मदन कोहली ने कहा कि उप निबन्धक फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स कार्यालय में मेरे हस्ताक्षर फर्जी किये गये हैं एवं अध्यक्ष के स्थान पर मेरा नाम मदन कोहली लिखा गया तथा धोखाधडी कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया, जिस भी व्यक्ति द्वारा उपनिबन्धक कार्यालय में शपथपत्र के साथ कागजात दाखिल किये हैं वही लोग इस कूटरचना, जालसाजी में सम्मिलित है | श्री मदन कोहली ने कहा कि जबकि देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन संस्था के पंजीकरण फार्म आवेदन पर मेरे (मदन कोहली) के कोई हस्ताक्षर नहीं है और न ही मैंने कोई हस्ताक्षर किये हैं। आपके संज्ञान में यह भी लाना अति आवश्यक है कि प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में एक शिकायती सूचना दिनांक 21 जून 2023 को उप-निबन्धक कार्यालय में दी थी। तथाकथित देव भूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन पंजीकृत के सचिव पी. सी. वर्मा को एक पत्र 21 जून 2023 को भेजा गया, जिस पर उनको सूचित किया गया था कि वर्ष 2022 से 2023 तक कोई भी बैठक, आम सभा, कार्यकारिणी की बैठक आहूत नहीं की गयी थी. जो कि गैर कानूनी है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं शीघ्र ही इस पत्र का जवाब दूंगा परन्तु कोई जवाब नहीं दिया।

श्री कोहली ने कहा कि उक्त पत्र में यह भी स्पष्टीकरण मांगा गया था कि ए. एस. मेगवाल (कोषाध्यक्ष) के देहान्त के 7 माह बाद भी आपकी संस्था में कोषाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हुआ और वर्ष 2023 के गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन निमंत्रण पत्र पर कोषाध्यक्ष के स्थान पर किसी बाहरी व्यक्ति योगेन्द वाजपेयी का नाम छापा हुआ था, जबकि उक्त व्यक्ति तथाकथित संस्था में कोई सदस्य नहीं है। सम्पूर्ण कार्यकारिणी के कुल 10 सदस्य दर्शाये गये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये मदन कोहली ने कहा कि मेरे द्वारा सचिव पी.सी. वर्मा को 01 जून 2023 को एक पत्र लिखा गया था, जिस पर सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी और ना ही कोई जवाब दिया गया और 8 जून 2023 को कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा, जिस पर सचिव द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जिस पर उपनिबन्धक सोसायटीज को भी संस्था की गैर संवैधानिक कार्य प्रणाली की शिकायत की गयी। वहीं मदन कोहली ने कहा कि सचिव पी. सी. वर्मा द्वारा बिना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विशेष आम सभा आयोजित की गयी जो कि 24 जून 2023 को असंवैधानिक तरीके से आहूत की गयी।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी जो पत्राचार मेरे (मदन कोहली) द्वारा उप निबन्धक सोसायटीज कार्यालय, एसएसपी कार्यालय तथा अन्य कार्यालयों में किया गया वे पत्र सभी विभागों में पहुंच चुके हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मंत्री कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन संस्था के बारे में अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु गृह सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है।

श्री मदन कोहली ने कहा कि देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसियेशन संस्था के पंजीकरण में मेरे फर्जी हस्ताक्षर की जानकारी मिलने पर मैंने सम्बन्धित विभागों को लिखित सूचना भेज दी थी और इस सम्बन्ध में मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments