देहरादून, केंद्रीय विद्यालय आई आई पी देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । इस दिवस की शुरुआत महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में
प्रीतम कुमार बिन्द मुख्य प्रबंधक ओ एन जी सी देहरादून रहे । इस कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर विद्यालय खेल कप्तान प्रियांशु और श्रेया के द्वारा उद्बोधन दिया गया । तदोपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा खेल दिवस पर बच्चों को खेल का महत्व बताया गया साथ ही उन्होंने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से जुड़े विविध पहलुओं को भी विद्यार्थियों से साझा किया । इस दिवस को खास बनाने के लिए सदनवार विविध खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मिक्की खुल्बे के द्वारा छात्रों को खेल दिवस की महत्ता बताकर उसे अपने जीवन में उतारने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद शिक्षक श्री प्रमोद कुमार ने छात्रों को खेलकूद के महत्व को समझाया एवं अनुशासन भावना और खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार पीजीटी हिंदी ने किया।
Recent Comments