Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowनौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोरी पर धर्म परिवर्तन का डाला दबाव,...

नौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोरी पर धर्म परिवर्तन का डाला दबाव, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, पुलिस के पास नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण और तेजाब डालने की धमकी का मामला सामने आया है, पीड़िता के पिता की ओर से पटेल नगर थाने में शिकायत की गई | सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोरी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाले युवक ने उसके साथ तीन साल तक छेड़खानी भी की। युवक के खिलफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुकदमा पीड़ित किशोरी के पिता की ओर से दर्ज कराया गया है। उनका आरोप है कि युवक ने उनकी बेटी का शारीरिक शोषण तो किया ही साथ ही तेजाब डालने की धमकी भी दे रहा था।
बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के पास फोन आया। उन्होंने देखा की उनकी बेटी फोन पर बात करते हुए रो रही है। पूछने पर बेटी ने बताया कि अजीम नाम का युवक काफी दिनों से कह रहा था कि धर्म परिवर्तन कर लेने पर सऊदी अरब में नौकरी लगवा देगा।

आरोप है कि बेटी के धर्म परिवर्तन के लिए मना करने पर युवक छेड़खानी कर शारीरिक शोषण का प्रयास कर रहा है। धमकी दी जा रही है कि फोटो फेसबुक पर डालकर बदनाम कर देगा। उसने किसी को यह बात बताई तो युवक उस पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे रहा है। थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments