Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Now3 मार्च को स्थापित होगी जूना अखाड़े में धर्म ध्वजा

3 मार्च को स्थापित होगी जूना अखाड़े में धर्म ध्वजा

हरिद्वार 15 फरवरी (कुल भूषण)     जूना अखाड़े व उसके दो सहयोगी अखाड़ो आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा  के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने धर्म ध्वजा की स्थापना नगर प्रवेशएपेशवाई की तिथियों की घोषणा कर दी है। रविवार को देर शाम तीनों अखाड़ो की जूना अखाडे में जूना अखाडे के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज  की अध्यक्षता  में आव्हान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्य गिरि मंत्री श्रीमहंत राजेश गिरिश्रीमहंत राजेन्द्र भारती अग्नि अखाडे के ब्रहमचारी साधनानंद जूना अखाडे के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वतीएसचिव श्रीमहंत मोहन भारती श्रीमहंत महेशपुरी श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरिएगादी पति श्रीमहंत पृथ्वी गिरी श्रीमहंत पूरण गिरिएथानापति नीलकंठ गिरि आदि ने गहन विचार.विमर्श के बाद तिथियों की घोषणा की। संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि अगामी 3 मार्च को जूना अखाड़ा परिसर में स्थित तीनों अखाड़ो जूना आव्हान तथा अग्नि की दत्तात्रेय चरणपादुका के निकट सायं 4 बजे धर्मध्वजाएस्थापित की जायेगी।

4 मार्च को प्रातः लगभग 11बजे जूना अखाडे तथा अग्नि अखाडे की पेशवाई जुलूस नजीबावाद हरिद्वार रोड पर स्थित कागड़ी ग्राम में प्रेमगिरि आश्रम से प्रारम्भ होगा जो निर्धारित पेशवाई मार्ग से होता हुआ जूना अखाडे की छावनी में प्रवेश करेगा। 05मार्च को आव्हान अखाडे की पेशवाई होगी जो कि श्रीमहंत पे्रमगिरि आश्रम काॅगड़ी से पूर्व निर्धारित पेश्वाई मार्ग से होते हुए जूना अखाडे  छावनी प्रवेश करेगी।   तिथियों की घोषणा के पश्चात तीनो अखाड़ो के पदाधिकारी अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ पेश्वाई मार्ग का निरीक्षण करने कागड़ी ग्राम पहुचे।

अखाड़ो के प्रतिनिधिमण्डल ने पूरे पेश्वाई मार्ग का निरीक्षण किया। ये पेश्वाई मार्ग ग्राम कागड़ी से प्रारम्भ होकर चण्डी चैक दुःखहरण हनुमान मन्दिर बिरला घाटएबाल्मीकि चैकएललतौरो पुलस दत्तात्रेय चैक होते हुए श्रीआंनद भैरव घाट सेवा सदन मार्ग से जूना अखाडे की छावनी तक निर्धारित किया गया। प्रतिनिधि मण्डल ने पुराने पेशवाई मार्ग जो कि पांडेवाला ज्वालापुर से प्रारम्भ होकर श्रद्वानंद चैक गुरूकुल कनखल शंकराचार्य चैक तुलसी चैक शिवमूर्ति चैक बाल्मीकि चैक दत्तात्रेय चैक होते हुए जूना अखाड़ा छावनी पहुचता है पर भी विचार विमर्श किया लेकिन पुराने पेशवाई मार्ग पर फ्रलाई ओवर बन जाने तथा हाइवे बन जाने से पेशवाई जुलूस निकालने में कुछ असुविधा व मुश्किलें आ रही है। इसलिए पेशवाइ्र्र मार्ग का फाईनल रूट तय नही किया गया है।    श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया पेशवाई मार्ग के लिए अभी दोनो विकल्प रखे गए है और शीघ्र ही कोई एक रूट मेला प्रशासन तथा अखाड़ो की आपसी सहमति से तय कर लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments