नई दिल्ली, । आज पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। बता दें कि आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े। पर आज सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। ये आम लोगों के लिए एक झटका है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में देखें तो राजधानी में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। जबकि दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 2.56 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।
45 दिनों में तीसरी बार महंगी
यह पिछले 45 दिनों में तीसरा मौका है, जबकि सीएनजी के दाम बढ़े हैं। आपको बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक सीएनजी के दाम 49.76 रुपये प्रति किलो थे। मगर आज हुई बढ़ोतरी से सीएनजी के दाम 52.04 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।
जानिए एनसीआर के रेट
बात एनसीआर के अन्य शहरों की करें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी अब तक 56.02 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही थी। मगर आज हुई बढ़ोतरी से इन शहरों में सीएनजी के दाम 58.58 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। 1 अक्टूबर के बाद से अब तक इंद्रप्रस्थ गैस की तरफ से सीएनजी के दाम तीसरी बार बढ़ाये गए हैं।
कितनी हुई महंगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने 1 और 13 तारीख को भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। पिछले 45 दिनों में देखा जाए तो दिल्ली में इस दौरान सीएनजी की कीमतों में कुल 6.84 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। यानी 45 दिन में दिल्ली में सीएनजी 15 फीसदी से भी ज्यादा महंगी हुई है।
और भी राज्यों में होगी महंगी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बड़े कारण से सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं। ये है गैस की खरीद मूल्य में बढ़ोतरी होना। नयी कीमतें आज रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के बाद और भी कंपनियां सीएनजी के बढ़ा सकती हैं। इससे अन्य राज्यों में भी सीएनजी महंगी होगी।
पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल 101.51 रुपये और डीजल 91.53 रुपये प्रति लीटर पर है।
Recent Comments