Saturday, January 25, 2025
HomeStatesUttarakhandहडको गृह पत्रिका “देवालय” के तृतीय अंक का विमोचन

हडको गृह पत्रिका “देवालय” के तृतीय अंक का विमोचन

देहरादून, हडको मुख्यालय, नई दिल्ली की “राजभाषा कार्यान्वयन समिति” की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हडको के सभी क्षेत्रीय एवं विकास कार्यालयों के अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान श्री एम. नागराज, निदेशक(कॉर्पोरेट प्लानिंग)/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हडको, डॉ. आलोक कुमार जोशी, कार्यकारी निदेशक(राजभाषा), एचटी सुरेश, कार्यकारी निदेशक(परियोजना),  हरि मोहन भटनागर, कार्यकारी निदेशक(विधि),  शैलेश प्रकाश त्रिपाठी कार्यकारी निदेशक(आईटी),  सुरेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक(राजभाषा),  नरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक(राजभाषा),  अशोक कुमार, वरिष्ट प्रबंधक (राजभाषा), डॉ० रेखा चंदोला, प्रबंधक(राजभाषा) आदि अधिकारियों की उपस्थिति में हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून की गृह पत्रिका “देवालय” के तृतीय अंक का विमोचन किया गया ।

अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रकाशन मण्डल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यगणों को बहुत-बहुत बधाई दी गई । डॉ. आलोक कुमार जोशी, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं)/ (राजभाषा) द्वारा हिंदी भाषा में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यों की भी सराहना की तथा बैठक में अवगत कराया गया कि पूर्व में प्रकाशित प्रथम एवं द्वितीय अंक हेतु नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) द्वारा भी इन शानदार पत्रिकाओं हेतु पुरस्कृत किया गया तथा पत्रिका प्रकाशन के लिए बहुत – बहुत बधाई दी। श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस विमोचन हेतु धन्यवाद दिया। इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून से एके लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त)/नोडल अधिकारी(रा.भा.), बलराम सिंह चौहान, प्रबंधक(आई.टी.)/ नोडल सहायक(रा.भा.), शंकर चौधरी, प्रबंधक(विधि) एवंविवेक प्रधान, प्रबंधक(परि.) ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments