देहरादून, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर बीजेपी में अंदरखाने सुगबुगाहट शुरू हो गई है । एक तरफ बीजेपी के लोग सिसोदिया के दौरे को लेकर, और आप के बढ़ते जनाधार को लेकर सुगबुगाहट कर रहे वहीं बीजेपी प्रवक्ता इससे प्रभाव नहीं पड़ने की बात कहकर ,अपने निराश कार्यकर्ताओं को ढांढस देने का काम कर रहे ।
आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने ,एक बयान जारी करते हुए कहा, आप के आने के बाद गहरी नींद से जागी सरकार ,आप का प्रभाव घटने की बात कहकर खुद हास्यास्पद बात कर रहे जबकि वो भली भांति जानते हैं कि आप के आने से कैसे बीजेपी अंदरखाने घबराई है। बीजेपी की बातों को देख कर लगता है मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं को ये समझ नहीं आ रहा आप के बढ़ते जनाधार को कैसे रोके। ये हालात तब है जब आप का कोई बड़ा नेता अब तक उत्तराखंड की राजनीति में नहीं कूदा,
आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. @AmitShah जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएँगे? pic.twitter.com/aDwjz6DR3B
— Manish Sisodia (@msisodia) December 10, 2020
आप प्रवक्ता ने कहा, कोराना को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता पर सवाल उठाए और कहा,बीजेपी प्रवक्ता को आंकड़े और हकीकत को छुपा कर कुछ हासिल नहीं होने वाला जबकि जबकि सभी जानते हैं कोराना को लेकर कैसे दिल्ली ने पूरे देश मे सबसे बेहतर काम किया।
आप प्रवक्ता ने कहा,ये तो बीजेपी को भी पता है मनीष सिसोदिया के आने से उनको कितना फर्क पड़ने वाला है और समय भी बहुत जल्द बता देगा मनीष सिसोदिया के आने से उत्तराखंड की राजनीति में आप कार्यकर्ताओं के साथ ,जनता को उम्मीद रूपी ऑक्सीजन मिलने वाली है जो जल्द ही उत्तराखंड के विकास और समृद्धशाली उत्तराखंड के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Recent Comments