Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबाइकों की हुई टक्कर में तीन घायल, दो युवक हायर सेंटर रेफर

बाइकों की हुई टक्कर में तीन घायल, दो युवक हायर सेंटर रेफर

रामनगर(सलीम मलिक)। हिम्मतपुर डोटियाल क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से दो घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार एक नई बाइक हिम्मतपुर डोटियाल की ओर से रामनगर आ रही थी। जबकि दूसरी बाइक रामनगर से इसी दिशा में जा रही थी। हिम्मतपुर डोटियाल क्षेत्र में दोनो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार तीनों युवक छितराकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए तीनों युवकों को राहगीरों की मदद से तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि एक युवक का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। वहीं रेफर किए गए घायल युवक के परिजन साजिद ने जानकारी देकर बताया कि घायल युवक का नाम दिलशाद व दूसरे युवक का नाम नाजिम है दोनो ही युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments