Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalRedmi का खूब पसंद आ रहा है ये दमदार स्मार्टफोन, 1 मिनट...

Redmi का खूब पसंद आ रहा है ये दमदार स्मार्टफोन, 1 मिनट में बिक गए 1 लाख यूनिट

नई दिल्ली, हाल ही में Xiaomi ने गेमिंग के अपना दमदार स्मार्टफोन Redmi K40 Gaming Edition लॉन्च किया था। लेकिन जब ये फोन सेल पर गया तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि यूजर्स को ये फोन कितना पसंद आया होगा। चीन में 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे Xiaomi ने अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन Redmi K40 की सेल आयोजित की। इस फोन को लोगों ने इतना पसंद किया इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेल शुरू होने के पहले ही मिनट में इसे 1 लाख लोगों ने खरीद लिया।

कंपनी ने सेल के शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर बंपर बिक्री की जानकारी देते हुए बताया कि 1 मिनट के अंदर इस स्मार्टफोन की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सेल के दौरान फोन का Special Bruce Lee Edition भी उपलब्ध था, जो डिफरेंट पैकेज और कुछ स्पेशल एक्सेसरीज के साथ आता है। Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन चीन में 27 अप्रैल को लॉन्च किया गया था।

Redmi K40 Gaming Edition के फीचर्स
रेडमी के40 गेमिंग एडिशन फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच full-HD (1,080×2,400 pixels) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR4x RAM व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा f/1.65 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि स्क्रीन के बीचोबीच होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 5G, 4G, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। शाओमी ने फोन में 5,065mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। रेडमी के40 गेमिंग एडिशन फोन आईपी53 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस है। यह फोन 8.3mm मोटा और 205 ग्राम भारी है। स्पीकर्स के लिए फोन में जेबीएल को ट्यून किया गया है। इसके अलावा, फोन में एक एल-आकार का यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर दिया गया है। Redmi K40 गेमिंग एडिशन में Vapour chamber LiquidCool टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ white graphene दिया गया है जो कि फोन को लोड के तहत ठंडा रखता है।

Redmi K40 Gaming Edition फोन की कीमत
Redmi K40 Gaming Edition फोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,300 रुपये) है, वहीं इसके 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,600 रुपये) व 12 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 और सबसे आखिर में 12 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,100 रुपये) है। इस फोन में आपको ब्लैक, सिल्वर, व्हाइट और ब्रूस ली स्पेशल एडिशन खरीद के लिए उपलब्ध होगा। ब्रूस ली स्पेशल एडिशन में आपको केवल 12 जीबी 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन खरीद के लिए मिलेगा, जिसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,300 रुपये) है।

रेडमी के40 गेमिंग एडिशन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि फोन की सेल 30 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल इस फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments