Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowसमर्पण भाव से वैक्सीनेशन कार्य  में जुटे है रेडक्रॉस टीम के स्वयंसेवी

समर्पण भाव से वैक्सीनेशन कार्य  में जुटे है रेडक्रॉस टीम के स्वयंसेवी

हरिद्वार 31 मई (कुलभूषण) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड 19 वैक्सीन सेन्टर  जिसमे वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों  को कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस दी जा रही है। सभी कोविड 19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी।

कोरोना के केस बढने के कारण जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ने रेड क्रास सचिव डा  नरेश चौधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम की विशेष सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल  कमल गुजराल प्रतिभा  डा उर्मिला पाण्डेय शैलजा  सलोनी  पूनम सतेन्द्र नेगी संतोष कुमार विजयपाल ने सक्रिय सहभागिता की। वैक्सीनेसन का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेड क्रास सचिव डा नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयं सेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।

ऋषिकुल महाविद्यालय कोविड 19 वैक्सीनेसन सेन्टर पर विशेषकर चलने फिरने में असमर्थ अति वरिष्ठ नागरिकों को  उनकी गाडी में ही बैठे हुए वैक्सीन लगवाने की गई सुविधाओं कीए वैक्सीन लगवाने के बाद सभी लाभार्थियों जनप्रतिनिधियों साधु संतो व्यापारियों द्वारा रेड क्रास सचिव डा चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम की विशेष सराहना की जा रही है। कुम्भ मेला अधिकारी स्वास्थय डा अर्जुन सिंह सेंगर एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा नलिन्द असवाल ने भी आज वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचकर वैक्सीनेसन सेन्टर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भावना से कियेे जा रहे कार्यो की विशेष प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments