Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandगढ़ी कैंट बोर्ड में 30 पदों पर निकली भर्ती

गढ़ी कैंट बोर्ड में 30 पदों पर निकली भर्ती

देहरादून। देहरादून (गढ़ी) कैंट छावनी में तीस पदों पर स्थाई भर्ती निकली है। आवेदकों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया छावनी की साइट पर उपलब्ध है। गढ़ी छावनी परिषद के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि सीधी भर्ती के लिए 13 श्रेणी के 30 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इनमें स्वच्छता निरीक्षक के दो, सहायक अध्यापक के 14, सहायक अध्यापक (अंग्रेजी एलटी ग्रेड) एक, सहायक अध्यापक (विज्ञान एलटी ग्रेड) एक, सहायक अध्यापक (सामान्य एलटी ग्रेड) एक, प्रवक्ता हिन्दी एक, प्रवक्ता अर्थशास्त्र एक, जूनियर असिस्टेंट तीन, मोटर पंप अटेंडेंट दो, इलेक्ट्रिशियन एक, लाइनमैन एक, भंडार पाल एक, लौहार एक पद हैं। आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। जो आगामी 14 फरवरी तक चलेगी। आवेदन सामान्य श्रेणी और ओबीसी के लिए एक हजार और एससी व एसटी के लिए 500 रुपये फीस तय की गई है।
यहां कर सकते हैं आवेदन
www.mponline.gov.in
iforms.mponline.gov.in
dehradun.cantt.gov.in
लंढौर कैंट में तीन पदों पर निकली भर्ती:   मसूरी के लंढौर छावनी बोर्ड में भी तीन पदों पर भर्ती निकली है। यहां स्वच्छता निरीक्षक का एक और कर संग्रहक एवं जूनियर असिस्टेंट के दो पद हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन लढौर छावनी परिषद की साइट या www.mponline.gov.in पर किए जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments