Monday, November 25, 2024
HomeNationalआईफोन वालों के लिए रिएक्शन फीचर में सुधार करेगा वॉट्सऐप, जानिए पूरी...

आईफोन वालों के लिए रिएक्शन फीचर में सुधार करेगा वॉट्सऐप, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली. वॉट्सऐप ने हाल ही में किसी भी मैसेज, वॉयस क्लिप, इमेज और वीडियो पर रिएक्शन देने के लिए एक फीचर पेश किया था. इस फीचर को अब और बेहतर बनाया जा रहा है. वर्तमान में यूजर्स चैट और ग्रुप पर रिएक्शन देने के लिए छह इमोजी में से चुनाव कर सकते हैं. मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब इस फीचर को कुछ बदलाव के साथ बेहतर बनाने की योजना बना रहा है.

WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप बीटा वर्जन 22.12.0.70 आईओएस के लिए रिएक्शन फीचर में बदलाव करके एक ऑटोमैटिक एल्बम रिएक्शन पेश करने जा रहा है. बता दें कि जब यूजर्स चैट में कुछ तस्वीरें भेजते हैं, तो वॉट्सऐप उन्हें एक एल्बम के रूप में इकट्ठा करता है. इस कारण तस्वीर भेजने वाले को यह पता नहीं होता था कि तस्वीर देखने वाले ने किस तस्वीर पर रिएक्शन दिया है.

नया रिएक्शन फीचर कैसे करेगा काम?
वर्तमान में जब कोई वॉट्सऐप यूजर्स चैट में कई तस्वीरें भेजता है, तो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उन्हें एक साथ इकट्ठा करता है और उन्हें रिसीवर को एक एल्बम के रूप में भेजता है. ऐप के मौजूदा वर्जन में यूजर्स को ऑटोमैटिक एल्बम के प्रत्येक फोटो पर अलग-अलग रिएक्शन देने की अनुमति देता है. हालांकि, यूजर्स इस नए अपडेट के साथ एलबम की हर फोटो पर रिएक्ट कर सकेंगे.
गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार पहले यूजर्स को यह पता नहीं चलता था कि एल्बम से कौन से फोटो या वीडियो पर रिएक्शन आया है. ‘हालांकि, इस नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को रिएक्शन की जानकारी के लिए एक मीडिया थंबनेल दिया जाएगा. यह मीडिया थंबनेल यूजर्स को यह पहचानने में मदद करेगा कि किस मीडिया पर किस इमोजी के साथ रिएक्शन दिया गया है.

कैसे बेहतर होगा फीचर
वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर के एक नए वर्जन पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स किसी भी इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकेंगे. फीचर को मल्टी-डिवाइस कम्पैटबिलटी बेहतर बनाया जा रहा है. फिलहाल फीचर पर काम चल रहा और जल्द ही इसके आने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments