Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों का जलवा

सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों का जलवा

देहरादून, सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं एवं बारवीं के परीक्षा परिणामों में देहरादून संभाग में स्थित 45 केन्द्रीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की धूम रही !
कक्षा दस में संभाग के 3542 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें 3511 बच्चों ने परीक्षा पास की , 28 विद्यालयों का पास प्रतिशत शतप्रतिशत रहा ! संभाग का पास प्रतिशत 99.12% रहा जो गत वर्ष के मुकाबले 1.12% बेहतर रहा !
बारवीं की परीक्षा में 4127 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 3954 बच्चे पास हुए और संभाग का पास प्रतिशत 95.81% रहा जिसमें 15 विद्यालयों का पास प्रतिशत शत प्रतिशत रहा!
परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए उपायुक्त देहरादून संभाग डॉ सुकृति रेवानी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी की अंजू फर्सवाण ने 488 अंकों के साथ कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया, 484 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आईएमए के अक्षय शर्मा और तीसरे स्थान पर 482 अंकों के साथ राजगढ़ी के अंशुमान रहे !
देहरादून संभाग के हर वर्ग के टॉपर बच्चे इस प्रकार रहे विज्ञान वर्ग में अंजू फर्सवाण, अक्षय शर्मा एवं अंशुमान !
वाणिज्य वर्ग में पार्थिव इसरार ओएनजीसी, अंकित सिंह आईएमए, हिमानी पारीक बनबसा, निखिल बिष्ट अल्मोड़ा प्रथम चार में रहे !
मानविकी में भव्या पांडे आईएमए, आरोही नॉटियाल उत्तरकाशी ,अन्वेशा रावत रुड़की नम्बर एक एवं प्रिया रावत एचबीके नम्बर वन श्रेष्ठ पायदान पर रहे !
सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उपायुक्त डॉ सुकृति रेवानी देहरादून संभाग ने परीक्षा परिणामों को उत्कृष्ट बताते हुए सभी शिक्षकों एवं प्राचार्यो को बधाई दी और अपने संदेश में आगामी सत्र 23-24 में होने वाली परीक्षाओं में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिये अभी से रणनीति बनाने का शिक्षकों से आह्वान किया !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments