Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandजिला पंचायत टिहरी के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह गुनसोला का निधन

जिला पंचायत टिहरी के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह गुनसोला का निधन

देहरादून, टिहरी जिला पंचायत दो बार के अध्यक्ष रहे रतन सिंह गुनसोला का बीती रात्रि देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी उम्र 85 वर्ष थी।
गुनसोला ने गुनसोला हाइड्रो पावर जनरेशन स्थापित कर प्रदेश में एक नया मुकाम हासिल किया था। बूढ़ा केदार और भिलंगना क्षेत्र में उन्होंने पावर प्रोजेक्ट लगवाए थे। उनकी इस पहल से उन्हें क्षेत्र में पूजा पुरुष के रूप में देखा जाता था। उनके निधन से जनपद में शोक की लहर छा गई है।
गुनसोला 1997-2003 व 2009-2014 तक टिहरी जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे। 2002 और 2012 में उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा किंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री समेत तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने शोक जताया है और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments