Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग: डेढ़ साल की बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर

रुद्रप्रयाग: डेढ़ साल की बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर

द्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में दो वर्षीय बच्ची को आंगन से उठाकर ले जाने वाले गुलदार ढेर हो गया है। रेंजर रजनीश लोहानी ने बताया कि रविवार रात को गुलदार फिर गांव की तरफ आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने गोली मारी। इसके बाद घायल गुलदार ने वन कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया है। इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया। जॉय हुकिल अब तक 42 आदमखोर गुलदारों से पहाड़ के जनमानस को निजात दिला चुके हैं।

शनिवार रात करीब आठ बजे सिल्लाबामण गांव में प्रमोद कुमार की दो साल की बेटी रिषिका अपनी मां शिखा के साथ घर के आंगन में थी। इस दौरान शिखा काम में व्यस्त थी और बच्ची खेल रही थी। इस बीच शिखा किसी काम से रसोई घर में चली गई। तभी उसे रसोई में गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments