Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowश्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे के पेट से निकाला...

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे के पेट से निकाला 800 ग्राम का ट्यूमर

देहरादून, जनपद के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने आठ महीने के बच्ची के पेट से ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दिया है। बच्ची का वजन छह किलोग्राम है, शरीर के कुल वजन का 15 फीसद ट्यूमर एक जटिल मामला है। आमतौर पर इतने छोटे बच्चों में 800 ग्राम वजन का ट्यूमर नहीं होता है। बच्ची के माता-पिता बेहद गरीब हैं। बच्ची का आपरेशन आयुष्मान योजना से हुआ। बच्ची के माता-पिता ने अस्पताल के चिकित्सकों, प्रबंधन व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रति आभार व्यक्त किया।

देहरादून के विकासनगर निवासी एक महिला ने दो महीने पहले अपनी बच्ची के पेट में एक बड़ी गांठ को महसूस किया। बच्ची का पेट अप्राकृतिक रूप से बढ़ रहा था। महिला ने श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ शिशु शल्य सर्जन डा. मधुकर मलेठा से परामर्श लिया। सीटी स्कैन कराने पर पाया गया कि ट्यूमर बच्चे के पूरे शरीर में फैला हुआ है, अभिभावकों के साथ परामर्श के बाद डा. मधुकर मलेठा ने बच्ची की सर्जरी की सलाह दी। दो घंटे तक चले जटिल आपरेशन के बाद 800 ग्राम के ट्यूमर को निकाला गया। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को रिट्रोपैरीटोनियल टेरेटोमा कहते हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार धवन ने कहा कि आयुष्मयान योजना से अस्पताल में प्रति माह सैकड़ों की संख्या में मरीज लाभान्वित होते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments