Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowरामनगर जस्सागांजा की टीम बनी वॉलीबाल चैम्पियन, जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को दी...

रामनगर जस्सागांजा की टीम बनी वॉलीबाल चैम्पियन, जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को दी शिकस्त

अल्मोड़ा (द्वाराहाट), अंतरराज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जीतकर जस्सागांजा रामनगर की टीम वॉलीबाल चैंपियन बन गई है। पांच सेटों तक चले फाइनल मुकाबले में दो के मुकाबले तीन सेट जीतकर जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को शिकस्त दी।
मैच का फाइनल का पहला सेट जनाडू वॉरियर्स लखनऊ ने 25-21 से जीता, दूसरे सेट में जस्सागांजा रामनगर ने वापसी करते हुए 25-23 से जीता। तीसरे सेट में फिर जनाडू वॉरियर्स लखनऊ ने 25-19 से जीत दर्ज की। चौथा सेट जस्सागांजा रामनगर ने 25-17 से जीता। इस तरह दोनो ही टीमें दो-दो सेट की बराबरी पर आ गईं। निर्णायक सेट में जस्सागांजा रामनगर ने जनाडू वॉरियर्स को 15-13 से हराकर फाइनल जीत लिया।

द्वाराहाट सांस्कृतिक समिति की ओर से विजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, एसडीएम आरके पांडेय ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया, जबकि उपविजेता टीम जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को 25000 का पुरस्कार मिला। डिप्टी डीएसओ यशपाल बिष्ट, शंकर सिंह, चंदन बिष्ट, तुषार कांडपाल, दिनेश सिंह रावत मुख्य निर्णायक, गौरव, अनुराग, पवन, अजय लाइनमैन, दिनेश रावत, शंकर, राजेंद्र मठपाल स्कोरर, दिव्यदीप मिश्रा, धीरेंद्र मठपाल उद्घोषक रहे। यहां सहायक निदेशक सुरेश चंद्र पांडेय, संयोजक भूपेंद्र कांडपाल, समिति अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक सुरेश जोशी, सुरेंद्र लाल साह, संजय मठपाल आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments