Saturday, November 16, 2024
HomeStatesDelhiऐतिहासिक क्षण : राम मंदिर भूमि पूजन, करोड़ों लोगों की सामूहिक...

ऐतिहासिक क्षण : राम मंदिर भूमि पूजन, करोड़ों लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का प्रतीक बनेगा राम मंदिर- पीएम मोदी

अयोध्या, अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन पूरा हो गया है इस ऐतिहासिक क्षण के पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रख कर गवाह बने | भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी. प्रधानमंत्री ने शिला रखकर वहां भूमि पर प्रणाम किया. अयोध्या इस ऐतिहासिक घटना की साक्षी बनी और वहां मौजूद लोग जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी. पूजा के दौरान 9 शिलाओं का अनुष्ठान किया गया, इसके अलावा भगवान राम की कुलदेवी काली माता की भी पूजी की गई |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में हिस्सा लिया और पूजा की सभी विधियां पूरी की. RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहे. पंडितों को इस भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी की तरफ से दक्षिणा दी गई है |

राममय हुई अयोध्या :

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले अयोध्या राममय हो गई है. हर तरफ राम नाम का संकीर्तन हो रहा है. जय श्रीराम के नारे की गूंज सुनाई दे रही है. हल्की बारिश भी हो रही है. हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं |

भव्य राम मंदिर में 366 स्तंभ होंगे :
भव्य राम मंदिर में 366 स्तंभ होंगे, पांच मंडप वाले और 161 फुट ऊंचे इस मंदिर को दुनिया के बेहतरीन मंदिरों में से गिना जाएगा. इसके खंभों में किसी तरह के लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल करेंगे |

सीएम योगी बोले सदियों का संकल्प हुआ पूरा

इस दौरान सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सदियों का संकल्प पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये उल्लास का दिन. उन्होंने कहा-पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी न्यायपालिका की शक्ति ने दुनिया को दिखा दिया है कि शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संवैधानिक रूप से हल किए गए मामले कैसे हो सकते हैं |

 

मोहन भागवत बोले सबके हैं राम

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पूरे देश में आनंद की लहर है. अशोक जी यहां रहते तो कितना अच्छा होता , जो है वो मन से और जो नहीं है वो भी इस आनंद को उठा रहे हैं, इस आनंद में एक उत्साह है. उन्होंने कहा कि परम वैभव और सबके कल्याण का शुभारम्भ आज है. सब राम के हैं और सब में राम हैं, इसीलिए यहां मंदिर बनेगा,भव्य मंदिर बनेगा |

.

 

महंत नृत्य गोपाल दास बोले-अब नहीं तो कब बनेगा मंदिर

एक मोदी और एक ओर योगी तो अब राम मंदिर नहीं बनेगा तो कब बनेगा, सबकी यही इच्छा थी कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहां भव्य राम बनना चाहिए, इसके लिए सभी लोग तन मन धन से तैयार हैं. सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण होगी, अब जनता की इच्छा के अनुसार इसका कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments