Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार खबर एक नजर : शांति कुंज में मनाया गया रक्षा बंधन...

हरिद्वार खबर एक नजर : शांति कुंज में मनाया गया रक्षा बंधन पर्व, विदेश से आये व आश्रमवासी भाइयों की कलाई में बांधी गई रक्षा डोर

हरिद्वार, (कुलभूषण) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की ओर से संचालित देव संस्कृति विवि और अखिल विश्व गायत्री परिवार के अंतेवासी कार्यकर्ताओं ने युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार क्रांति अभियान को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लेकर रविवार को श्रावणी पर्व पर रक्षा सूत्र धारण किया। शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैल जीजी ने देश विदेश से आए व आश्रमवासी भाइयों की कलाई में रक्षा डोर बांधी तो बहनों ने गायत्री परिवार के मुखिया डॉ. प्रणव पण्ड्या को राखी बांधी।
इस अवसर पर शैल जीजी ने कहा कि रक्षासूत्र एक धागा मात्र है। यही धागा श्रद्धा और विश्वास की भावना की शक्ति का समावेश होते ही इतना मजबूत हो जाता है जिसे तोड़ना नामुमकिन है।

डा. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि क्रोध के सागर को प्रेम के आंसुओं में बदलने की हैसियत कच्चे धागे की रही है। वैदिक कर्मकांड जितेंद्र मिश्र और दिवाकर पारखे ने संपन्न कराया। शांतिकुंज की ब्रह्मवादिनी बहनों ने 27 कुंडीय यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ में विश्व कल्याण के लिए विशेष वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ कराया। शाम को भव्य दीप महायज्ञ भी हुआ। वहीं श्रावणी पर्व पर किए गए संकल्प का पालन करते हुए वृक्ष गंगा अभियान के तहत उद्यान विभाग प्रभारी सुधीर भारद्वाज व रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रभारी केदार प्रसाद दुबे के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में पौधरोपण किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को शांतिकुंज स्थित उद्यान विभाग ने तुलसी, बेल एवं आंवला के भी पौधे बांटे।

हरिद्वार : सार्वजनिक आयोजनों के कूडा प्रबंधन पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरिद्वार (कुलभूषण), जनपद के होटल ली ग्रैंड में सार्वजनिक आयोजनों के कूडा प्रबन्ध हेतु दिशा निर्देशों विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम हरिद्वार एवं प्रोजेक्ट अविरल, अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट जी आई जेड़ए साहस एनजीओ के सहयोग से संचालित पायलट परियोजना पर हरिद्वार शहर में गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से साथ मिलकर काम कर रहे है। जिसमें हरिद्वार शहर की कूड़े एवं सफाई की समस्या भी एक प्रमुख कारण है।May be an image of 2 people and people standing

हरिद्वार शहर अपने बड़े आयोजनों में भंडारों तथा अन्य सार्वजानिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है और आए दिन ऐसे बड़े आयोजनों के कारण उत्पन्न कूड़ा एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आता है। इन्ही समस्याओं को समझते हुए तथा इनके समाधानों को मध्येनजर रखते हुए प्रोजेक्ट अविरल द्वारा ऐसे सार्वजानिक कार्यक्रमों के अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कुछ दिशा निर्देशों का निर्माण किया है। इन दिशा निर्देशों को प्रोजेक्ट अविरल की टीम द्वारा होटल ली ग्रैंड में आयोजित एक कार्यशाला में शहर के कुछ प्रमुख होटलों के साथ साथ गंगा सभाए बीइंग भगीरथ रोटरी क्लब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण समिति, आश्रम संचालकों तथा हरिद्वार के कुछ प्रमुख स्कूलों के करीबन २३ प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इन दिशा निर्देशों का उपयोग कर आयोजक अपने आयोजनों जैसे भंडारे, मेले व शादी जैसे बड़े समारोह से निकले अपशिष्ट को बहुत ही आसानी से प्रबंधित कर उसका उचित निस्तारण कर सकते है।

सभी प्रतिभागियों द्वारा अविरल के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसमें अपना सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
बीइंग भगीरथ से शिखर पालीवाल ने धार्मिक अनुष्ठानों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर अपने विचार प्रकट किये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण समिति से विपिन द्वारा कहा गया कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखने की जरूरत है और अपने आयोजनों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बजाए पत्तों से बनी पत्तल और इसके अन्य विकल्पों को हर व्यक्ति द्वारा अपनाया जाना चाहिए।

अंत में सभी आगन्तुकों के विचारों तथा सुझावों के साथ उनके द्वारा घर पर कूड़े को अलग करने तथा गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने की शपथ लेते हुएए इस कार्यशाला का समापन किया गया। इस मौके पर अविरल की टीम के साथ साथ नगर निगम हरिद्वार से भी सफाई निरीक्षक सुनीत विकास एवं मनोज भी उपस्थित थे ।

पतंजलि विश्व विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजनMay be an image of 2 people, people standing and indoor

हरिद्वार (कुलभूषण), पंतजलि विश्व विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें विश्व विद्यालय के स्नातक स्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में दीया प्रथम, प्राची द्वितीय व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के उपरान्त विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. महावीर का आशीर्वाद प्राप्त किया | इस मौके पर प्रो. महावीर ने कहा कि विश्व विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन होते रहने चाहिए इनके माध्यम से छात्र छात्राओं का सर्वागीण विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन डा. वैशाली गौड़ ने किया

द एडवेंट स्कूल में किया गया कोविड वैक्सीनेशनMay be an image of 3 people and people sitting

हरिद्वार (कुलभूषण), द एडवेंट स्कूल राज विहार निकट फुटबाल मैदान जगजीतपुर में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजित किया गया जिसमें एक हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। तीन दिनों तक चले इस कैम्प में स्कूल के चेयरमैन साजन चौधरी, आशीष चौधरी, एस के झा, के सी पाण्डेय स्कूल प्रधानाचार्य एनजीओ टीम डाक्टर्स फॅार यू के सदस्यों ने उपस्थित हो वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments