“कांग्रेस का 30 अप्रैल तक चलेगा ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम”
देहरादून, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संयुक्त रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष नव प्रभात ने संबोधित किया। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि जिस तरह देश में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान का गला घोटा जा रहा है एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्ष का दमन करने के लिए किया जा रहा है इसके मद्देनजर उत्तराखंड कांग्रेस दिनांक 30 अप्रैल तक ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिसमें ब्लॉक स्तर पर चाय पर चर्चा, नुक्कड सभाएं, ब्लॉक स्तर पर पत्रकार वार्ता इत्यादि कार्यक्रम किये जाएंगे, माहरा ने कहा कि देशभर में भाजपा के नेताओं द्वारा कई मौको पर सार्वजनिक पटल से असंसदीय शब्दावली का प्रयोग किया गया, बिना किसी आधार के विपक्षी दलों के नेताओं पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाये गये एवं अनर्गल बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल किया गया |
उत्तराखंड कांग्रेस ऐसे तमाम विवादास्पद बयानों को एकत्रित कर जिले स्तर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी। माहरा ने कहा कि रैलियों के माध्यम से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा, जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत ही प्रतिदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को (आज की चिटठी) कार्यक्रम के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजा जाएगा। पत्रकार वार्ता का दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साथियों सहित मंच से आज की चिटठी कार्यक्रम की शुरुआत की। आज की चिट्ठी का संदेश है
‘‘मा0 प्रधानमंत्री जी,
देश की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के पश्चात, मुझे महसूस हो रहा है कि देश में लोकतंत्र संविधान और संवैधानिक संस्थाएं तथा परम्पराये कमजोर हो रही हैं।
मैं देश की एकता,अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण रखने के लिए प्रतिबद्ध हूॅ,
मैं भारतीय संस्कृति की उच्च परम्पराओं के अनुसार, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूॅगा।
देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखना हर भारतीय का कर्तव्य है, देश में लोकतंत्र संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान की रक्षा तथा बढती आर्थिक विषमताओं के खिलाफ कल्याणकारी राज्य हेतु मेरा सत्याग्रह है’’।
इस अवसर पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ज्वंलत मुददों को डेटा के साथ प्रेषित किया जाएगा। मुददो का जिक्र करते हुए नवप्रभात ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढते अपराध ध्वस्त कानून व्यवस्था बेरोजगारी, मंहगाई, सेना में रिक्त पद सीमा सुरक्षा, किसान समस्या, सामाजिक ताने बाने से छेडछाड़, अनुसूचित जाति/जनजाति पर बढते अत्याचार इत्यादी समस्याओं की ओर सत्तासीनों का ध्यान आर्कषित करना आज की चिटठी कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य।
पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर गोगी, विरेन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह, शीशपाल बिष्ट, महेन्द्र नेगी गुरूजी, राजेश चमोली मौजूद रहे |
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उक्रांद हुआ उग्र, एसोसियेशन के मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
“दूसरे प्रदेश से खिलाड़ियों को लाकर उत्तराखंड की टीम से खिलाने को लगाया आरोप”
देहरादून, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों और वहां के खिलाड़ियों की उपेक्षा करने, वहां एक भी क्रिकेट कैम्प आयोजित ना करने और दूसरे प्रदेश से खिलाड़ियों को लाकर उत्तराखंड की टीम से खिलाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों से जवाब तलब किया। और एसोसिएशन के मुख्यालय पर तालाबंदी करने के बाद दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि यौन शोषण के आरोपित नरेंद्र शाह की जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाए और उसके साथ ही मामले को दबाने वाले अन्य पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाए, यूकेडी के केंद्रीय श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने कहा सीएयू के तमाम वित्तीय भ्रष्टाचार की भी जांच होनी चाहिए।
यूकेडी महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने आरोप लगाया कि क्रिकेट छात्राओं के यौन शोषण मे नरेंद्र शाह के साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी भी शामिल हैं। उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन(यूएसएफ) के संयोजक सोमेश बुड़ाकोटी ने कहा कि क्रिकेट एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राज्य के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है और राज्य के कई प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हो रही है।
यूकेडी नेता कैप्टन सीएम गड़िया ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य के क्रिकेटरों की उपेक्षा और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा और राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को उनका हक दिलाएगा।
इस अवसर पर पर यूकेडी नेत्री उत्तरा पंत बहुगुणा, सरोज रावत, सुनील ध्यानी, कैप्टन(से.नि.) सीएम गड़िया, राजेन्द्र पंत, सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रमोद काला, राजेन्द्र गुसाईं, संजय तितोरिया, लूशुन टोडरिया, राजेन्द्र पंत, गौरव तिवारी, मीना थपलियाल, सरोज रावत, संजय डोभाल, राधेश्याम, मंजू रावत, रामेश्वरी नौटियाल, नैना लखेड़ा, ज्योति, लक्ष्मी पंवार, गीता शाह, यशोधरा नेगी आदि शामिल थे।
हल्द्वानी जेल में 44 कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव,, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
हल्द्वानी, कुमाऊं की हल्द्वानी जेल में 44 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं जिनमें एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव मिली है, इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इन सभी कैदियों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। चिकित्सकों की मानें तो एचआईवी संक्रमित मिले अधिकतर कैदी ड्रग एडिक्ट हैं, गौरतलब हो कि वर्तमान समय में 1629 पुरुष जबकि 70 महिला कैदी हैं, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी अब कैदियों की रूटीन जांच करा रहा है, जिससे समय रहते एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज हो सके सुशीला तिवारी अस्पताल के डा. परमजीत सिंह ने बताया कि एचआईवी मरीजों के लिए एआरटी सेंटर बनाया गया है, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है, बताया कि उनकी टीम द्वारा लगातार जेल में कैदियों की जांच की जाती है और जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है, उनको निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं बहरहाल जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडे ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
Recent Comments