Monday, November 25, 2024
HomeNationalराकेश झुनझुनवाला ने लगाया कैनरा बैंक पर दांव, निवेशकों की हुई चांदी

राकेश झुनझुनवाला ने लगाया कैनरा बैंक पर दांव, निवेशकों की हुई चांदी

नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जो जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। ऐसा ही एक स्टॉक सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का है।
10 फीसदी की तेजी : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को केनरा बैंक के स्टॉक में 10 फीसदी तक की तेजी आई। बैंक का शेयर भाव 218.60 रुपए के लेवल तक गया। ये 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। बैंक के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 38,804.25 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी : केनरा बैंक में सितंबर 2021 तक राकेश झुनझुनवाला की 1.60 फीसदी हिस्सेदारी है। अगर शेयर के हिसाब से देखें तो पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 2,90,97,400 स्टॉक हैं। इससे पहले जून तिमाही में झुनझुनवाला की इस बैंक में कोई हिस्सेदारी नहीं थी।
शेयर में तेजी की वजह: दरअसल, हाल ही में बैंक के सितंबर तिमाही नतीजे आए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान केनरा बैंक का शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 1,332.61 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 444.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। केनरा बैंक के मुताबिक उसकी कुल आय 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 21,331.49 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी अवधि में 20,793.92 करोड़ रुपये थी। बैंक की एनपीए में भी सुधार हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments