Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowराष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों मे तेजी लाये कार्यदायी संस्था:जिलाधिकारी

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों मे तेजी लाये कार्यदायी संस्था:जिलाधिकारी

रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने एन.एच. व कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा एक सप्ताह अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जवाडी बायपास, भटवाडी सैण, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुंड आदि स्थानों में रुकते हुए एन.एच.के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तिलवाड़ा व्यापार संघ व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को तिलवाड़ा में शापिंग कांप्लेक्स बनाने तथा कुंड के सेमी-भैंसारी के ग्रामीणों ने सिंकिंग जोन से गांव को खतरा होने की संभावना से अवगत कराया, वहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुंवरी बत्र्वाल ने ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी का स्वागत किया। साथ ही गांव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उधर व्यूंग गाड़ के ग्रामीणों ने एन.एच.के कार्य से प्रभावित हुए पैदल मार्ग, पेयजल लाइन की शिकायत की।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सोनप्रयाग पार्किंग, गौरीकुंड, गौरी मंदिर, तप्त कुंड और घोड़ा-पड़ाव का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कहा कि उनका यह पहला निरीक्षण था, जिसमें उनके द्वारा सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं को नोट कर लिया गया है। साथ ही चैड़ीकरण सहित निर्मित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा काल को सुगम बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments