Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowराजीव तलवार ने संभाला गुरूकुल कांगडी के वित्ताधिकारी का कार्यभार

राजीव तलवार ने संभाला गुरूकुल कांगडी के वित्ताधिकारी का कार्यभार

हरिद्वार 31 जुलाई (कुलभूषण)  गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार में राजीव तलवार ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वित्ताधिकारी प्रो  एस0के0 श्रीवास्तव से विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने वित्ताधिकारी का विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत करते हुए कहा कि वित्ताधिकारी के रूप में राजीव तलवार के प्रशासनिक अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक सुखद अनुभूति है कि विश्वविद्यालय के तीनों महत्वपूर्ण पदों कुलपतिए कुलसचिव एवं वित्ताधिकारी के पदों पर चयनित अधिकारी कार्य कर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में अग्रसर है।

इस अवसर पर कार्यभार ग्रहण कर अपने सम्बोधन में वित्ताधिकारी राजीव तलवार ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे। विदित हो कि यूण्पीण्एसण्सीण् के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न प्रशासनिक विभागों में 21 वर्ष का अनुभव रखने वाले राजीव तलवार ने जनवरी 2000 से भारत सरकार के श्रम मंत्रालय से अपने कैरियर की शुरूआत की।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 सुनील कुमार ने कहा कि नए वित्ताधिकारी के अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को वित्तीय व्यवस्थाओं के क्षेत्र में मिलेगा। इस अवसर पर निवर्तमान वित्ताधिकारी प्रो0 एस0के0 श्रीवास्तवए परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0आर0 वर्माए आईण्क्यूण्एसण्सैलण् के निदेशक प्रो0 वी0के0 सिंह ने भी नए वित्ताधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी ;लेखाद्ध अरविन्द कुमारए जेण्ईण् रणजीत सिंहए नवीन कुमारए अमित धीमानए सेठपालए विरेन्द्र पटवाल कुलदीप तरूण राय इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments