देहरादून, कांग्रेस के रायपुर विधान सभा के नव नियुक्त प्रभारी एवँ प्रदेश सचिव सागर मनवाल की अध्यक्षता में रायपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों की एक सभा वार्ड न0 56 में अजबपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुप्ता के निवास पर सम्पन्न हुई। सभा का संचालन वरिष्ट कांग्रेसी मुकेश रेग्मी ने किया।इस सभा मे कांग्रेस पार्टी को मजबूती एवँ घर घर जाकर बूथ को मजबूत करने हेतु सुझाव दिए गए।
, बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने विगत दिवस हुए राजभवन कूच की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद कर कहा कि आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सभी अपने-अपने वार्डों में आयोजित कैम्प में बीएलओ से संपर्क कर मत बनवाएं । यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।
उन्होनें कहा भाजपा नीत सरकार ने क्षेत्र के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का काम किया है चाहे रोजगार का मुद्दा हो, चाहे मंहगाई का, किसानों का हो या मजदूरों का हर वर्ग भाजपा शासन से पीडित है। देश का किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है। गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, कांग्रेस शासन में स्थापित सरकारी परियोजनाओं और सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेच कर गरीब आदमी को बंधुवा मजदूर बनाने क काम किया जा रहा है।
भाजपा ने सत्ता में आने के लिए रोजगार देने का वादा किया था परन्तु सत्ता में आने के उपरान्त जो लोग रोजगार मे हैं उन्हें भी हटाने का काम किया जा रहा है।
उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से से मासिक बैठक करने का आह्रवान किया।
बैठक में में रायपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री प्रभु लाल बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा, रायपुर के नव नियुक्त प्रभारी श्री सागर मनवाल, पूर्व राज्यमंत्री श्री आरपी रतूड़ी, महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता,श्रीमती शांति रावत, श्री सूरत सिंह नेगी, श्री भूपेंद्र नेगी, श्री रिपुदमन सिंह, वार्ड56 की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जुयाल, श्री तेजेन्द्र रावत मन्नू भाई, श्री आशिश कंडवाल, पार्षद अमित भण्डारी एवँ पार्षद महेन्द्र सिंह रावत में अपने विचार रखे।सभा मे महेंद्र सिंह, अनिकेत, आशिष, त्रिलोक तोमर,भट्ट जी,दीपक खण्डूरी, बालेश गुप्ता, श्रीमती कंचन रेग्मी, श्री नरेश भण्डारी, श्री संजय बहादुर सिंह,आदि कांग्रेसी शामिल रहे |
Recent Comments