Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowहल्द्वानी : इंदिरा नगर में 1581 घरों को 15 दिन के भीतर...

हल्द्वानी : इंदिरा नगर में 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस, मचा हड़कंप

( चंदन बिष्ट )

रेलवे ने चस्पा की गई सूची में अपने पापा का नाम देखती छोटी बालिका

हल्द्वानी, हल्द्वानी के इंदिरा नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रेलवे ने 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया, यही नहीं रेलवे के अधिकारी पुलिस और आरपीएफ के साथ भारी फोर्स ने 1581 घरों को चयनित कर 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया, रेलवे की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है रेलवे ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 15 दिन के अंदर घर खाली न करने पर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।

 

हल्द्वानी के इंदिरा नगर में भारी पुलिस बल तैनात

वहीं लोगों ने रेलवे की इस कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया है साथ ही मौके पर जनप्रतिनिधियों का भी जमवाड़ा लगा पुलिस प्रशासन से वार्ता भी हुई लेकिन रेलवे द्वारा घर खाली किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया, आपको बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण है जिसको लेकर कई बार रेलवे सीमांकन भी कर चुका है मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है
नोटिस लगाने आये अधिकारीयों से सपा नेता शुऐब अहमद ने वार्ता की जिसमे 15 दिन का समय दिया गया है |

जिसको लेकर सपा नेता मा० न्यायालय की शरण मे जायेंगे, एक तरफ कोरोना जैसी महामारी झेल रही गरीब जनता को सरकार को सहारा देने की आवशक्ता है वही सरकार का यह कदम बेहद निंदनीय है हमे मा० न्यायालय पर पूरा भरोसा है न्यालय में गरीब जनता के हक़ में बेहतर नतीजा निकलेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments