Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandऐतिहासिक और भव्य होगी राहुल गांधी की रैली - ललित जोशी

ऐतिहासिक और भव्य होगी राहुल गांधी की रैली – ललित जोशी

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, उत्तराखंड के हल्द्वानी में कांग्रेस की रैली में शामिल होने देहरादून जा रहे राज्य आंदोलनकारी कांग्रेसी राहुल गांधी की रैली में जाने के लिये एकत्रित होने शुरू हो गये । ललित जोशी कहा कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली ऐतिहासिक और भव्य होगी जिसमें शहीदों और पूर्व फ़ौजियों को सम्मान किया जायेगा । राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने कहा कि हल्द्वानी से सभी लोग सामूहिक रूप से रैली में प्रतिभाग करेंगे ।
ललित जोशी ने हल्द्वानी के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी से जुड़े राज्य आंदोलनकारी जुटे । उन्होंने बताया कि देहरादून में 16 दिसंबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली में वो सभी एकजुट होकर जाएंगे । ये सभी लोग हल्द्वानी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से टिकट के दवेदार भी हैं । उन्होंने कहा कि हल्द्वानी से वो लोग सामूहिक रूप से रैली में जा रहे हैं । उन्होंने अनुमान जताया कि जनता के बदले मन को देखते हुए उनकी रैली में मोदी की रैली से दोगुनी भीड़ होगी । बता दें कि बीते रोज दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदेश ने पत्रकार वार्ता कर हल्द्वानी से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के जाने का दावा किया था । आज इस ग्रुप ने पत्रकारों से कहा कि वो सामूहिक रूप से कार्यकर्ताओं को रैली में ले जा रहे हैं । इस दौरान हेमंत बगडवाल, हुकुम सिंह कुंवर, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, शोभा बिष्ट और पुष्पा नेगी नेहा अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments