Friday, December 27, 2024
HomeNationalजियो लाई पूरा पैसा वसूल नया प्लान, रोजाना 2.5GB डेटा, एक साल...

जियो लाई पूरा पैसा वसूल नया प्लान, रोजाना 2.5GB डेटा, एक साल की वैलिडिटी और शॉपिंग पर मिलेगी छूट

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इस प्लान का नाम स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022) है।
नए प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों के लिए एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। ये प्लान 2,999 रुपये है। Jio Independence Day 2022 प्लान कंपनी ने Jio इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत एक साल वैलिडिटी प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है।

इस प्रीपेड प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें जियो ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2.5GB रोजाना का डेटा मिलेगा। एक बार रोजाना के डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps पर आ जाएगी। ये मिलेंगे फायदे नए प्लान के साथ अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करने वाले Jio यूजर्स को 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा फायदा भी मिलेगा। ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य ऐप्स का फायदा मिलेगा। ये हैं एक्स्ट्रा फायदे – 75GB का अतिरिक्त डेटा – Disney+ Hotstar मोबाइल सदस्यता एक साल के लिए – Ajio का 750 रुपये का कूपन – नेटमेड्स पर 750 रुपये की छूट – Ixigo पर 750 रुपये की छूट

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments