विकासनगर। सोमवार सुबह डाकपत्थर से देहरादून जा रही बस हरबर्टपुर में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर खंबे से टकरा गई। इससे बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस दौरान बस चालक की गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस के कंडक्टर सहित दो लोग घायल हो गये। बस में करीब सोलह लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं। घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।सोमवार तड़के निजी बस डाकपत्थर से सवारियों को लेकर देहरादून के लिए सुबह छह बजे निकली थी। करीब साढ़े छह बजे जब बस हरबर्टपुर पहुंची तब घना कोहरा छाया हुआ था। इससे सड़क साफ नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान रोडवेज की बस भी देहरादून की ओर जा रही थी। चालक ने रोडवेज की बस को ओवरटेक किया और बस आगे निकल गयी। लेकिन घने कोहरे में बस चालक को डिवाइडर और खंभा नजर नहीं आया। इससे बस डिवाइडर पर चढ़कर खंबे से टकरा गई, जिससे बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में बस चालक अशोक कुमार शर्मा (56) पुत्र हंसराज शर्मा निवासी शिवपुरी डाकपत्थर के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस कंडक्टर अनस पुत्र ताहिर निवासी ढाकी सहसपुर और रमेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र निवासी चंदेली पुरोला उत्तरकाशी को गंभीर चोटें आयी। मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोगों और पुलिस ने दोनों घायलों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। बस में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी मिथुन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
Recent Comments