Sunday, February 23, 2025
HomeStatesUttar Pradeshउत्तराखण्ड़ की बेटी बनी लखनऊ की मेयर, पैतृक गांव में जश्न

उत्तराखण्ड़ की बेटी बनी लखनऊ की मेयर, पैतृक गांव में जश्न

पौड़ी, यूपी में हुये निकायों के चुनाव में उत्तराखंड़ के पौड़ी गढ़वाल की बेटी सुषमा खर्कवाल राजधानी लखनऊ की मेयर निर्वाचित होने से उनके मायके और ससुराल में खुशी की लहर है। कोटद्वार भाबर में उनके रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल है। वर्तमान में उनके मायके के लोग कोटद्वार के हल्दूखाता भाबर में निवास कर रहे हैं। सुषमा की शादी 1984 में दुगड्डा के कलढुंगा निवासी प्रेमलाल खर्कवाल के साथ हुई। उनका परिवार लंबे समय से लखनऊ में ही रह रहा है। उनके निर्वाचन से यमकेश्वर के भट्टगांव, दुगड्डा के कलढुंगा स्थित ससुराल और कोटद्वार भाबर में खुशी की लहर है। उनके मेयर बनने से दुगड्डा में भी खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुषमा खर्कवाल ने गढ़वाल का नाम रोशन कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments