आर्थिक तंगी में जी रहा है कमल का परिवार
(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी (गौलापार), कैंसर ऐसी बीमारी है जो सिर्फ एक इंसान को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख देती है। मरीज के साथ उसका परिवार भी हर दिन पीड़ा से गुजरता है। उस पर अगर परिवार गरीब हो तो भगवान के सहारे दिन काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। इस समय प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करना हर किसी के संभव में नहीं है । ऊपर से अगर बीमारी कैंसर जैसी खतरनाक हो तो फिर गरीब व्यक्ति के लिये इलाज करना उतना ही कठिन हो जाता है । जितना चांद पर पहुंचना ।
कुछ ऐसी ही समस्या हल्द्वानी गौलापार ( देवला मल्ला )के रहने वाले कमल कुलौरा( 40)और उनका परिवार भी ऐसे ही दर्द से गुजर रहा है। आंख के कैंसर से जूझ रहे कमल के इलाज के लिए परिवार वालों के पास पैसे नहीं है। मुसीबत के वक्त में कमल के इस परिवार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाई है । और परिवार को 5 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता की जरूरत है। फिलहाल कमल कुलौरा का इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।
Recent Comments