-एनडीए प्रवेश परीक्षा में भारत में प्रथम आया था शिवराज
-बेटियों को पढाओं आपका सहारा बनेगी : शिवराज
मुनस्यारी, एनडीए प्रवेश परीक्षा 2023 में भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवराज सिंह पछाई का आज उसके गांव में जोरदार स्वागत किया गया। शिवराज को उसके घर से उसे दूल्हा जैसा बनाकर उसे प्राथमिक विद्यालय में लाया गया। जहां उसने अंक तथा अक्षर ज्ञान प्राप्त किया था।
ग्रामीणों ने अपने इस लाल को गले लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ढोल नगाड़ों की थाप पर और गले में फूलों की माला स्वागत की लम्हों को और अधिक यादगार बना रहे थे। एनडीए प्रवेश परीक्षा में भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत क्वीरी जीमिया निवासी शिवराज सिंह पछाई आज अपने गांव पहली बार पहुंचे। गांव के लोगों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए गीत व नृत्य के साथ शिवराज को उसके घर से स्वागत करते हुए विद्यालय तक जुलूस की शक्ल में पहुंचाया।
एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आज पहली बार अपने लोगों के बीच पहुंचे शिवराज का भव्य स्वागत किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्वीरी जीमिया में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल ने ग्रामीणों की ओर से शाल पहनाकर शिवराज का अभिनंदन किया।
हर घर से लोग शिवराज के लिए माला लेकर आए थे, शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई तथा माता श्रीमती धाना देवी पछाई भी जोरदार स्वागत किया गया। महिलाओं ने शिवराज सहित उसके परिवार की आरती उतारी। पारम्परिक वेशभूषा में महिलाओं ने लोक नृत्य भी किया।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने भी गांव पहुंचकर शिवराज को सम्मानित किया।
शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई ने बताया कि अभिभावक अगर संवेदनशील होकर बच्चों परवरिश करे तो हर बच्चा शिवराज बन सकता है। उन्होंने बच्चों के लिए अच्छा वातावरण दिए जाने के बात कही। इस ग्राम पंचायत की पूर्व ग्राम प्रधान तथा सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह देवा ने कहा कि आज गांव का नाम पूरे देश के नक्शे में आ गया। इसका श्रेय शिवराज को जाता है। उन्होने कहा कि हमें अपने परिवारों का माहौल बच्चों के सर्वांगीण विकास के अनुकूल बनाना होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल ने कहा कि हमारा गांव आज शिवराज के कारण गदगद है।हम गर्व से कह रहे है, कि हम उस गांव के निवासी है, जिस गांव में शिवराज पैदा हुआ है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चे शिवराज से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। हर क्षेत्र में शिवराज पैदा होंगे, इसके लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों को आपसी सामंजस्य बनाकर हर क्षेत्र में शिवराज पैदा करने के लिए वातावरण का सृजन करना होगा। एनडीए प्रवेश परीक्षा 2023 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवराज सिंह पछाई कहा कि हर बच्चा मेहनत करता है।अभिभावकों को अपने बच्चों का हर पल साथ साथ देना चाहिए। शिवराज ने कहा कि जब बच्चे असफल हो जाते है तब उन्हे अभिभावकों के अधिक सपोर्ट की आवश्यकता होती है। कहा कि वह अपने गांव के लोगो तथा गांव को कभी भी नहीं भूलेगा।बालिकाओं की शिक्षा पर शिवराज ने जोर देते हुए कहा कि बेटियों पर अधिक ध्यान दे।उन्होंने कहा कि बेटी आपका सहारा बनेगी। संचालन प्रधानाध्यापक देवराज सिंह क्वीरीयाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गंगा सिंह रावत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री यमुना मर्तोलिया, प्रेम सिंह बृजवाल, महेंद्र सिंह क्वीरीयाल, भगत सिंह पछाई, पुष्कर सिंह क्वीरीयाल, भगवती पछाई, भवान सिंह पछाई, इन्दा रावत, कुसुमा बृजवाल, भगवती क्वीरीयाल, गंगोत्री पछाई, आनुली पछाई, लक्ष्मी क्वीरीयाल आदि मौजूद रहे।
जहां अ,आ पढ़ा आज वहां सम्मान :
मुनस्यारी, यह एक अनमोल पल था, जब प्राथमिक विद्यालय के नन्हे बच्चों ने शिवराज को माला पहनाई।
जिस विद्यालय में शिवराज ने “अ,आ, क, ख” सीखा। आज उसी विद्यालय में उसका सम्मान हो रहा है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नन्हे बच्चों ने अपनी वरिष्ठ छात्र भाई को माला पहनकर उसका स्वागत किया। इस पल को देखकर सभी लोग गदगद हो गए। चारों तरफ तालियों की गूंज देर तक सुनाई देने लगी।
आरक्षण विधेयक लटकाने पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने फूंका सरकार का पुतला
देेहरादून, आरक्षण विधेयक बिल प्रवर समिति द्वारा लटकाये जाने से गुस्साए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन के सामने ही सरकार का पुतला फूंका।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि आंदोलनकारी आरक्षण पर विचार के लिए गठित विधानसभा प्रवर समिति का कार्यकाल बढ़ाने से साफ है कि राज्य सरकार पर इस विषय पर राजनीति कर रही है।
सुलोचना ईस्टवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा आंदोलनकारी आरक्षण के सवाल को लोकसभा चुनाव तक ले जाना चाहती है। ताकि लोकसभा चुनावों में इसका लाभ मिल सके। इससे साफ है कि सरकार का लक्ष्य आंदोलनकारी का सम्मान करना नहीं बल्कि वोट हासिल करना है।
उत्तराखंड आंदोलनकारी सुशीला पटवाल ने कहा कि सरकार किसी ना किसी बहाने से आंदोलनकारियों के वाजिब हक को टाल रही है। विधेयक में पहले देर की गई, उस पर कई कमियां छोड़कर इसे प्रवर समिति के हवाले कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब किसी ना किसी बहाने समिति की रिपोर्ट में देरी की जा रही है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की वरिष्ठ नेता मनोरमा चमोली ने कांग्रेस पर भी जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होने कहा कि समिति में मौजूद विपक्ष के विधायकों को जानकारी और बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया था और विपक्ष के विधायकों द्वारा प्रवर समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में आने को लेकर अपना कंफर्मेशन भी दिया गया था, लेकिन आखिरी समय पर विपक्ष के विधायकों द्वारा समिति की बैठक में ना पहुंच कर यह दिखाया गया है कि वह प्रदेश के आंदोलनकारी के मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं।वह किसी भी तरह से राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के साथ नहीं है।
आरक्षण बिल पास होने में देरी होने से गुस्साए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने आक्रोश जताया कि सरकार ने पहले भी आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को 7 से 8 साल तक राजभवन में लटकाए रखा, लगातार आवाज उठाने के बाद पिछले विधान सभा में इस बिल का विधेयक पास हुआ लेकिन सराकर ने फिर इसे प्रवर समिति को सौंप दिया है और प्रवर समिति ने इस बिल को 2 महीने के लिए टांग दिया है। उन्होने आशंका जताई है कि इस बिल का हाल भी लोकायुक्त बिल के जैसा होगा, इसलिए इसके विरोध में आंदोलनकारी सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आरक्षण बिल जल्दी पास नही किया तो पार्टी इसके लिए व्यापक आंदोलन करेगी।
आदोलन मे उपेन्द्र सकलानी, संजय डोभाल, शैलबाला ममंगाई, राजेन्द्र गुसाईं, अनीता नेगी, सुरेन्द्र चौहान, मंजू हर्षवाल, पद्मा रौतेला, सीमा मुंडानी, उमा खंडूरी, राजेंद्र गुसांई, संजय तितोरिया, गोविंद अधिकारी, सुरेंद्र यादव, हंसी देवी, जगदम्बा बिष्ट, यशोदा रावत, सुशीला पटवाल, तुलसी डोभाल, लीलादेवी नौटियाल, कुसुम खंखरियाल, आरती रतूड़ी, दिव्या चौहान, सुशीला पटवाल, मीना थपलियाल, सुमन भण्डारी, रंजना नेगी, रिक्की कुकरेती, मोहिनी, मनोरमा चमोली, शालिनी चमोली, रेनू नवानी, रचना नौटियाल, शोभा भंडारी, आरती देवी आदि शामिल थे।
वन अनुसंधान संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल का मनाया गया 148वां जन्मदिवस
देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 148वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कमर्चारीगण दीक्षान्तगृह में एकत्रित हुए।
निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, डा0 रेनू सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अपिर्त किए तथा उन्होने संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, अधिकारियों एवं कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए कायर् करने हेतु शपथ दिलाई। तत्पश्चात निदेशक महोदया द्वारा रन फाॅर यूनिटी का शुभारम्भ मुख्य भवन के सामने से शुरू कराया गया। इसके उपरांत संस्थान के प्रभागों व कायार्लयों में प्रभाग प्रमुखों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप
देहरादून, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हर्रावाला द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा देहरादून में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित कैंप में डॉ. शैलेंद्र ममगाई, फार्मासिस्ट श्रीमती सुनीता एवं उनकी टीम ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उनको जरूरत की आवश्यक दवा भी दी। इस अवसर पर तीस छात्रों के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर जी ने स्वास्थ्य टीम की विद्यालय में आगवानी की तथा छात्रों के जीवन स्तर के संबंध में विस्तृत चर्चा की, साथ ही इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए डॉक्टर और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Recent Comments