Thursday, October 31, 2024
HomeTrending Nowपुरोहित भ्रातृ मिलन समिति ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर

पुरोहित भ्रातृ मिलन समिति ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर

रुद्रप्रयाग-कोरोना महामारी से निपटने के लिये ग्राम क्वीली, कुरझण, कोटी, बडकोटी के देहरादून में निवास कर रहे प्रवासियों की भ्रातृ मिलन समिति के द्वारा अपने गांववासियों को जागरुक किया गया। सभी गांववासियों से सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता के साथ साथ विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर सफर करने की अपील की गयी। साथ ही यह भी आह्वान किया गया कि अगर बहुत मजबूरी होती है तो घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरुर किया जाय।


भ्रातृ मिलन समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद पुरोहित जी की पहल पर समिति ने अपने पैतृक गांव में सेनेटाइजर व मास्क वितरित किये भ्रातृ समिति के अध्यक्ष अरविंद पुरोहित ने बाबा केदार से अतिशीघ्र इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना करते हुए सभी ग्रामीणों से अपील की कि इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है बस सावधानी ही बचाव का असली हथियार है।

समिति के सचिव सुभाष पुरोहित ने बताया कि समिति द्वारा ग्राम क्वीली ग्राम कुरझण ग्राम कोटी एवं ग्राम बडकोटी के हर ब्यक्ति तक मास्क व हर परिवार को सैनेटाइजर एवं फिनाइल उपलब्ध करवाया गया। और जरूरत पड़ने पर आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। मास्क वितरण के इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री जगदीश पुरोहित श्री भगवती प्रसाद पुरोहित श्री प्रकाश पांडेय जी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments