Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowकौन है..? उत्तराखंड का पूरन सिंह, जिसका जिक्र मन की बात में...

कौन है..? उत्तराखंड का पूरन सिंह, जिसका जिक्र मन की बात में पीएम मोदी ने किया

देहरादून, आज के कार्यक्रम में मोदी जी द्वारा हाल में ही विस्मिल्लाह खान युवा संगीत पुरस्कार से नवाजे गए उत्तराखंड के दिव्यांग कलाकार श्री पूरन सिंह का जिक्र करना प्रदेशवासियों के लिए भी सम्मान की बात है । उन्होंने कहा, राजुल मालूशाही, हुड़का बोल, जागर जैसी देवभूमि की समृद्ध लोक संगीत को संरक्षित और नई ऊंचाई देने वाले पूरन सिंह के प्रयासों प्रसंसनीय है ।

सबसे पहले जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन के बाद कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता लोक कलाकारों का जिक्र करते हुए क्या कहा, उन्होंने कहा कि ” पूरन सिंह एक दिव्यांग कलाकार हैं, जो, राजूला-मलुशाही, न्यौली, हुड़का बोल, जागर जैसी विभिन्न म्यूसिक फॉर्म को लोकप्रिय बना रहे हैं। इन्होंने इनसे जुड़ी कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी तैयार की हैं। उत्तराखंड के लोक संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरन सिंह जी ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

आइए अब जानते है कौन हैं यह कलाकार जिसका जिक्र कर मोदी ने चर्चा का विषय बना दिया । उत्तराखंड के इस दिव्यांग लोक कलाकार का पूरा नाम है पूरन सिंह राठौर, 39 साल का यह कलाकार उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रीमा के रहने वाले हैं,
बीते 15 फरवरी को जब उन्हें प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार मिला, वह और चर्चाओं में आ गए। पूरन सिंह राठौर बचपन से ही दृष्टिबाधित हैं, इसके बावजूद भी पूरन सिंह राठौर ने उत्तराखंड की स्थानीय लोक कला को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके काम को असल सम्मान आज मन की बात में मिला है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments