Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandबढ़ते बाघ के आतंक से भड़का जनाक्रोश : शव के साथ किया...

बढ़ते बाघ के आतंक से भड़का जनाक्रोश : शव के साथ किया धरना प्रदर्शन, लगाया जाम

नैनीताल, पहाड़ों में बाघ का आतंक बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं, जनपद में भीमताल के अलचौना के ताड़ा गांव में मंगलवार की शाम बाघ का निवाला बनी निकिता शर्मा की मौत के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश भड़क गया है। आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर खुटानी चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। युवती की मौत के बाद से ही ग्रामीणों और परिजनों में वन विभाग और जिला प्रशासन के लिए आक्रोश था, जो सुबह होते हो बुरी तरह फूट पड़ा। बुधवार को नाराज लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आदमखोर बाघ को मारने की मांग शुरू कर दी। ग्रामीण युवती का शव लेकर खुटानी में वन विभाग और प्रशासन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि आदमखोर बाघ की मौत तक युवती का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों को मनाने में पुलिस के अधिकारी लगे हुए हैं। लेकिन ग्रामीण उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। विधायक राम सिंह कैड़ा के समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। स्थिति इतनी विकट है कि ग्रामीणों का उग्र विरोध देख वन विभाग के कन्जवेटर और डीएफओ ग्रामीणों को सामने तक नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जिलाधिकारी को फोन किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments