Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandमांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रकट

मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रकट

हरिद्वार 7 सितम्बर (कुलभूषण ) नगर निगम कर्मचरी महासंघ के आहावान पर नगर निगम हरिद्वार में दूसरे दिन कर्मचारियो ने काली फीती बाधंकर विरोध प्रर्दषन किया। इस मौके पर कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए अखिलेष ष्षर्मा ने कहा कि जब तक कर्मचारियो की मांगो का निराकरण नही होगा तक तक निरन्तर आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर इंद्र ंिसह रावत मूलचंद संकलानंद अमित झा दिनेष चन्द ओम प्रकाष मौर्य अनिकेत रमेष बंसल नवीन अरोडा राजकुमार सुभाष चंद सैनी निषांत बेनीवाल रवि नरेष सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

मनोज चौहान को कांग्रेसजनों ने किया सम्मानित

हरिद्वार 7 सितम्बर (कुलभूषण) हरिद्वार जनपद के रानीपुर क्षेत्र से ग्राम आन्नेकी के चौहान परिवार के सुपुत्र योगाचार्य मनोज चौहान को शिक्षक दिवस के अवसर पर जी एस आई एल एजुकेशन सोसायटी देहली द्वारा ऋषिहुड यूनिवर्सिटी सोनीपत द्वारा आचार्य देवो भव ऑफ इंडिया 2021 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। योगाचार्य मनोज चौहान को महानगर कांग्रेस हरिद्वार द्वारा उनके घर आन्नेकी जाकर सम्मानित किया।प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने योगाचार्य मनोज चौहान को फूलों का गुलदस्ता देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड को गर्व है जो मेहनत और लगन द्वारा यह सम्मान प्राप्त किया है।इस बहादुर जवान को प्रदेश सरकार द्वारा भी सम्मानित करना चाहिए। ताकि इस प्रतिभा से अन्य नौजवानों को प्रेरणा मिल सके। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि योग शिक्षक मनोज चौहान से उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।मनोज चौहान लोगों का मर्म चिकित्सा से निशुल्क इलाज कर रहे हैं।तथा पांच विद्यालयों में प्रतिदिन 1.1घंटा योग भी सीखा रहे हैं। स्वागत करने वालों में महेश प्रताप राणा दिनेश पुंडीर अरुण चौहान षामिल रहे।

युवा शंखनाद संगठन युवाओं को देगा उचित प्लेटफार्म विशाल गर्ग

हरिद्वार 7 सितम्बर कुलभूषण युवा शंखनाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाण्विशाल गर्ग ने संगठन का गठन करते हुए भूपतवाला के दर्जनों युवाओं को सम्मिलित किया। इस दौरान संगठन में शामिल हुए सन्नी चौटाला अध्यक्ष अभिषेक महामंत्री मन्नुदत्त शुभम वशिष्ठ हिमांशु गिरी वासु शर्मा उपाध्यक्ष प्रतीक कुमार आकाश शेरयार मोहित कुमार तुषार चौहान मंत्री राजन बागड़ी मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए। डाण्विशाल गर्ग ने युवा शंखनाद संगठन में सम्मिलित हुए युवाओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और संगठन के प्रति समर्पित भावना से काम करने का आह्वान किया। युवाओं को संबोधित करते हुए डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठित कर पंचपुरी की विभिन्न समस्याओं का निदान करने के साथ.साथ नवीन रोजगार सृजन करना राजनैतिक गतिविधियों में सहभागिताए सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करना। साथ ही युवा प्रतिभाओं को आगे लाना। धार्मिक गतिविधियों मे युवाओं की भागीदारी के साथ.साथ खेल जैसी गतिविधियों में संघर्षरत युवाओं को आगे बढ़ानाए मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को लेकर जनचेतना फैलानाए युवाओं को नशे के प्रति जन जागरूक करने जैसे उद्देश्यों को पंचपुरी मे युवाओं के माध्यम से संचालित किया जाएगा। डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार का युवा प्रतिभाशाली है। प्रत्येक क्षेत्र में युवा अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि बढ़ते नशे के खिलाफ संगठन के माध्यम से आंदोलन चलाया जाएगा। युवा नशे की जद में आकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है। ऐसे युवाओं को चिन्हित कर उन्हें सही दिशा दिखाने का काम भी किया जाएगा। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को रोजगार देने के प्रयास भी संगठन के माध्यम से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में ईमानदार व कर्मठ युवाओं को सम्मिलित करके मजबूत बनाया जाएगा। अध्यक्ष सन्नी चौटाला ने कहा कि डाण्विशाल गर्ग के संयोजन में संगठन के उद्देश्यों का पालन करते हुए युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments