Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowबागेश्वर : रतीर केठी गांव में अब शादी समारोहों में शराब हुई...

बागेश्वर : रतीर केठी गांव में अब शादी समारोहों में शराब हुई बंद, महिलाओं के सार्थक प्रयास से पारित हुआ प्रस्ताव

बागेश्वर, शादी व अन्य समारोह में शराब परोसने का चलन बढ़ता जा रहा है, उत्तराखण्ड़ भी इससे अछूता नहीं रहा, कई बार तो शराब के कारण शादी समारोह झगड़े हो जाते हैं इसके साथ ही घरेलु हिंसा के मामले भी सामने आते हैं, इन्हीं सब घटनाओं से परेशान उत्तराखण्ड़ के जनपद बागेश्वर के रतीर केठी गांव के लोगों ने शराब का बहिष्कार कर दिया, जनपद बागेश्वर के इस गांव में एक शिक्षक ने अपने परिवार की शादी समारोह को सम्पन्न कराने के दौरान मजदूर न मिलने के कारण गांव के लोग मदद को आगे आये,

गांव के लोगों के इस उपकार के बदले शिक्षक ने परम्परा के अनुसार हर एक समारोह में शराब देने का वादा किया और जिसके कारण शराब बांटने के वादे ने गांव में मुश्किलें खड़ी कर दी, गांव के लोग शराब के नशे में चूर हो रहे है और घरेलू हिंसा की शिकायतें भी हर रोज बढ़ रही है। बढ़ते घरेलू हिंसा की शिकायतों के मद्देनजर रतिर केठी गांव ने शादी समारोहों, धार्मिक और साथ ही सामाजिक समारोहों जैसे मेलों में शराब की बिक्री, वितरण और सेवा पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रधान सुरेंद्र सिंह मेहता ने कहा, रति केरी की महिलाओं के कारण यह बदलाव आ पाया है। उन्होनें बताया कि 80 घरों के हर एक सदस्य की मदद से यह प्रस्ताव पारित हुआ है। बता दें कि इस प्रस्ताव को पारित करने पर न ही किसी ने विरोध किया। इस प्रस्ताव की एक कॉपी पुलिस स्टेशन और अधिकारियों को सौंप दी गई है।

 

इस प्रस्ताव के मुताबिक, समारोहों या समारोहों में शराब पर प्रतिबंध लगाने के अलावा, प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर नशे की हालत में कोई व्यक्ति परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता है या घरेलू हिंसा करता है, तो पंचायत इस मामले को पुलिस तक ले जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर या किसी शराबी के नशे में हंगामा मचाता है या झड़प करता है, तो ग्रामीण पुलिस के पास जा सकते हैं।

जिला बागेश्वर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “ग्रामीणों ने यह अनुरोध किया है कि शादी और अन्य कार्यक्रमों के दौरान शराब की बिक्री और खपत न हो। मिश्रा ने कहा कि शराब पहाड़ियों में सबसे ज्यादा बहस, हाथापाई और अपराधों का कारण है। उन्होंने कहा कि जिले में हाल के सीज़न में शादी समारोहों में मेहमानों के बीच झड़प के कम से कम चार मामले सामने आए है। एसपी ने आगे कहा, पुलिस यह सुनिश्चित कर सकती है कि गांव के आसपास थोक और किराने की दुकानों से शराब की अवैध बिक्री न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments