Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रेमिका से किया शादी करने का वादा किया, लेकिन कर डाला दूसरी...

प्रेमिका से किया शादी करने का वादा किया, लेकिन कर डाला दूसरी लड़की से निकाह

हरिद्वार, प्रेमिका से शादी का वादा करने के बाद दूसरी लड़की से कर डाला निकाह, यह वाकया जनपद के कनखल क्षेत्र में हुआ जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से 26 फरवरी को शादी करने का वादा किया, लेकिन 23 फरवरी को दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। नाराज प्रेमिका ने थाने पहुंचकर प्रेमी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली। हैरत की बात यह है कि जेल जाने से बचने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका से भी शादी की हामी भर दी। बहरहाल, देर रात तक दोनों परिवार बातचीत से मामले का हल निकालने में जुटे हुए थे |
पुलिस के मुताबिक, कनखल क्षेत्र के एक युवक का प्रेम-प्रसंग पथरी क्षेत्र की युवती से चला आ रहा था। युवक ने 26 फरवरी को प्रेमिका से शादी का वादा भी किया हुआ था।

इस बीच 23 फरवरी को ज्वालापुर क्षेत्र की एक लड़की से उसका निकाह हो गया। गुरुवार को इसकी भनक लगने पर प्रेमिका कनखल थाने पहुंच गई और प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शादी के अगले ही दिन प्रेमिका सामने आने से परिवार वालों के होश उड़ गये | वहीं, नई नवेली दुल्हन भी सकते में आ गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की। प्रेमिका ने शादी की बात की तो युवक उसके साथ भी शादी के लिए राजी हो गया। हालांकि, परिवारों में कोई सहमति नहीं बनी। देर रात तक दोनों परिवार अपने स्तर से मिल बैठकर कोई हल निकालने में जुटे हुए हैं। यह तय है कि कोई सर्वमान्य हल नहीं निकला तो प्रेमी युवक को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। वहीं, इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments