Monday, April 28, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड में आठ धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर रोक

उत्तराखंड में आठ धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर रोक

देहरादून, उत्तराखंड़ में पर्यटन सीजन की धूम है, दुनिया भर से लोग यहां घूमने आ रहे है। चारधाम यात्रा पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने और मौज-मस्ती का प्लान बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम समेत 8 धार्मिक इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। यहां शराब पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शराब बिक्री पर जिन स्थानों पर रोक लगाई गई है। उनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, नानकमट्टा, पूरन कलियार, हेमकुंड साहिब, रीठा साहिब और पूर्णागिरी जैसे धार्मिक स्थल शामिल है। इन धार्मिक स्थलों की 1.6 किलोमीटर की नगरपालिका सीमा के भीतर किसी भी शराब की दुकान की अनुमति नहीं है।
बता दें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शराब पर बैन है।धार्मिक स्थलों की पवित्रा के लिए फैसला लिया गया |

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों और कस्बों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिए शराब बंदी का बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि मंदिर क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध पहले से ही था। अब इसे पूरे शहर में लागू किया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments