देहरादून, चारधाम यात्रा की सुखद सम्पन्नता, प्रकृति का संवर्धन, राज्य की सुख समृद्धि राष्ट्रोन्नयन, समाज के भटकाव को दूर करने व युवाओं को अपनी सनातन संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से 8 मई, 2023 से 14 मई, 2023 तक भव्य श्रीमद्भागवत का आयोजन तिलक रोड़ स्थित तुलसी प्रतिष्ठान के मैदान में किया जा रहा है। कथा व्यास ओजस्वी वक्ता पंड़ित सुभाष जोशी जी होंगे । स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के मुख्य संरक्षक सुधीर जैन ने कहा ऐसे कार्य समाज को समर्पित होने के लिए होते रहने चाहिए। कथा व्यास आचार्य सुभाष जोशी ने कहा कि जीवन में भटकते समाज की दिशा व दशा ठीक होना जरूरी है और श्रीमद् भागवत कथा इसकी सार्थक अनुकृति है, महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा एवं शाकम्भरी देवी सांस्कृति सेवा समिति के अध्यक्ष बालेश गुप्ता ने कहा समय की आवश्यकता है वर्तमान स्थिति में समाज में सुधार होना चाहिये । मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने कहा यह सभी कार्य धर्म के माध्यम से ही समाज रूचिकर व रचनात्मकता ही सही माध्यम है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक श्री शिवम गुप्ता व आलोक जैन संयुक्त संचालन ने अपने विचार रखते हुए बताया कि धर्म की रक्षा ही देश रक्षा है। देश के शहीदों को समर्पण भाव से शोभायात्रा का नाम तिरंगा मांगलिक शोभायात्रा रखा गया है। राज्य व देश में सुख शांति हो यही आयोजन समिति का प्रमुख उद्देश्य है।
प्रेसवार्ता में सुधीर जैन, रोशन राणा, बालेश गुप्ता, आलोक जैन, शिवम गुप्ता, संजय गर्ग, कपिल गुप्ता, गजेन्द्र कश्यप, विनोद सिंघल, एडवोकेट संजीव गुप्ता, अनुष्का राण, कृत्रिका राणा आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments