हरिद्वार (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान प्रो0 महावीर अग्रवाल का आज लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया है। यह जानकारी उनके बड़े पुत्र डा0 रजत अग्रवाल ने दी। प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन की सूचना मिलते ही समूचे शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। विदित हो कि पिछले कुछ समय से अस्वस्थता के चलते प्रो0 महावीर अग्रवाल का इलाज बैंगलोर स्थित चिकित्सालय में चल रहा था। डा0 रजत अग्रवाल ने बताया कि कल बैंगलोर से उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार उनके निवास स्थान पर मंगलवार को लाया जाएगा।
इस सूचना के मिलते ही शिक्षा जगत व आर्य जगत के विभिन्न विद्वानों ने प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन को शिक्षा जगत व आर्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 व कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन को विश्वविद्यालय के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके द्वारा शिक्षा जगत व आर्य जगत में किए गए कार्यों को अविस्मरणीय व बहुमूल्य बताते हुए ईश्वर से उनके परिजनों के इस कष्ट को सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रो0 महावीर अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। विदित हो कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बहुमूल्य योगदान के लिए प्रो0 महावीर अग्रवाल को राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया वहीं वह विभिन्न विश्वविद्यालयों की समितियों के सदस्य भी रहे इसके साथ ही वह उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। परिवार में उनकी धर्मपत्नी तथा दो पुत्र तथा पुत्री हैं।
Recent Comments