Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowअल्मोड़ा की प्रिया बनी जज, हासिल की पीसीएसजे में आठवीं रैंक, क्षेत्र...

अल्मोड़ा की प्रिया बनी जज, हासिल की पीसीएसजे में आठवीं रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर

अल्मोड़ा, उत्तराखंड़ की बेटी ने फिर एकबार फिर शाबाशी की हकदार बनी, जनपद अल्मोड़ा की प्रिया शाह अब जज बनकर प्रदेश की सेवा करेगी, उसने उत्तराखंड पीसीएसजे में आठवीं रैंक हासिल की। उत्तराखंड पीसीएसजे सिविल जज जूनियर डिवीजन में आठवीं रैंक प्राप्त करने वाली अल्मोड़ा के डुबकिया मोहल्ला निवासी प्रिया शाह के पिता स्व. अनुज कुमार अधिवक्ता थे,

प्रिया की माता किरन शाह गृहिणी हैं और चेली ऐपण संस्था से भी जुड़ी हैं। उनके दादा स्व. दिनेश चंद्र शाह वरिष्ठ अधिवक्ता थे। प्रिया ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कुर्मांचल अकादमी अल्मोड़ा से की है।एसएसजे परिसर से प्रिया शाह ने 2014 में बीकॉम करने के बाद यहीं से 2017 में उन्होंने एलएलबी में प्रवेश लिया और इस साल एलएलएम भी पूरा कर लिया है। बीकॉम और एलएलबी में टॉपर रहकर उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 2017 में ही व्यक्तिगत एमकॉम की परीक्षा में भी उन्होंने प्रदेश टॉप किया था।
छोटा भाई शुभम शाह सीए की तैयारी कर रहा हैं। उनके चाचा स्व. डॉ. राजेश शाह प्रसिद्ध डॉक्टर थे। जबकि चाची डॉ. विनीता शाह अल्मोड़ा में सीएमओ के पद पर रह चुकी हैं।
एलएलबी में टॉप करने और स्वर्ण पदक पाने के बाद प्रिया को हौसला मिला और पहली बार में ही उन्होंने पीसीएसजे परीक्षा में आठवीं रैक प्राप्त की। वह बहुत अधिक समय तक पढ़ाई नहीं करती थीं, बल्कि पूरे दिन में थोड़े-थोड़े समय ही पढ़ाई करती थी।

प्रिया कहती हैं मां के परिश्रम से ही आज इस ऊंचे मुकाम पर पहुंची हूं। दादा और पिता की मौत के बाद माता किरन शाह ने पिता और मां दोनों की जिम्मेदारी निभाई। मां ने उसे हमेशा हिम्मत दी। प्रिया का कहना है कि परीक्षाओं के समय मां खुद भी परीक्षार्थियों की तरह जागती रहीं। कहा कि वैसे तो हर किसी ने उनकी सहायता की। कॉलेज से लेकर अल्मोड़ा के अधिवक्ताओं और अन्य प्राध्यापकों ने उन्हें सहयोग किया। प्रिया की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों परिवार को बधाई प्रेषित कर रहे हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments