Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowशादी का झांसा देकर प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी का एरिया मैनेजर सहकर्मी से...

शादी का झांसा देकर प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी का एरिया मैनेजर सहकर्मी से करता रहा दुष्कर्म, महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

देहरादून, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी की महिला सहकर्मी ने एरिया मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सहकर्मी का आरोप है कि एरिया मैनेजर ने उसे शादी का झांसा देकर मुजफ्फरनगर से देहरादून शाखा में ट्रांसफर कराया और उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को महिला ने राजपुर थाने में तहरीर दी थी।

उसने बताया कि वह एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी की मुजफ्फरनगर शाखा में काम करती थी। कंपनी के एरिया मैनेजर रमन जिंदल निवासी माधवपुर मेरठ ने पिछले साल महिला को एक मैसेज भेजकर शादी करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और शादी करने का फैसला लिया। इस पर मैनेजर ने कहा कि जल्द ही उससे शादी कर लेगा, लेकिन इसके लिए देहरादून आना पड़ेगा। इस पर जिंदल ने महिला सहकर्मी का ट्रांसफर कर देहरादून शाखा में करा दिया। इसके बाद वह उसे कई जगहों पर घुमाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच गर्भवती होने पर महिला ने एरिया मैनेजर को यह बात बताई।

आरोप है कि वह उसे विश्वास में लेकर अस्पताल ले गया और वहां उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद आईटी पार्क क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर महिला को वहां ठहरा दिया। महिला बार-बार उससे शादी करने की बात कहती रही, लेकिन जिंदल हर बार टालता रहा। महिला का आरोप है कि जब उसने परिवार वालों को बताने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी महिला को दी। थाना प्रभारी राजपुर राकेश शाह ने बताया कि आरोपी जिंदल के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है, युवती का आरोप है कि उसे एक बार रमन के जीजा नीरज गुप्ता ने फ्लैट पर बुलाया था। यहां नीरज गुप्ता, रमन की बहन सारिका, मां मिथलेश और भाई हरिओम भी था। उन्होंने मारपीट करते हुए सिर से बंदूक सटा दी। पीड़िता का कहना है कि रमन की मां ने बताया की रमन शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे हैं। इसके बाद मारपीट करते हुए जबरदस्ती लिखवा लिया कि पीड़िता अब रमन से कोई वास्ता नहीं रखेगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उससे जरूरी कागजात, रेंट एग्रीमेंट, डाक्टर के पर्चे, शैक्षिक दस्तावेज भी छीन लिए और घर से निकाल दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments