हरिद्वार 19 मई (कुलभूषण) अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा सोनिया गाधी के आहावान पर स्व राजीव गाधी की षाहदत दिवस पर एक सप्ताह तक पार्टी द्वारा जारी द्वार द्वार उपचार कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेष काग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रक्तदान षिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक पर किया गया जिसमें बडी संख्या में ंकाग्रेसजनो ने रक्तदान किया इस मौके पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ब्लड बैंक पहुच कांग्रेसजनो का उत्साह वर्धन किया
इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कोरोना संकटकाल में एक्शन मोड में हैं।केंद्र व देहरादून की सरकारें कोरोना से निपटने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है।इसलिए कांग्रेस अहम भूमिका निभा रही है। कोरोना काल के भयावह दौर में रक्त की कमी भारी कमी लोगों के मौत का सबब बन रही है। इस कठिन समय में निशुल्क एंबुलेंस सेवाए राशन तथा राहत केंद्र के माध्यम से दिन रात प्रदेश की सेवा में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस के आपसी सहयोग समन्वय व सद्भाव के द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्णय लिया है।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस की स्मृति में 19 मई से 25 मई तक प्रदेश व्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज 44 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में दिया गया तथा इसके बाद 21 तारीख को भी गरीब बस्तियों में जाकर राशन अध्ययन आदि का वितरण करेंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह भारी बारिश में लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे मैं हृदय की गहराइयों से उनका तथा सभी कांग्रेस जनों का जिन्होंने इस महान कार्य में सहयोग दिया सभी का आभारी रहूंगा।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामयश सिंहप्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी सतपाल ब्रह्मचारी जिलाध्यक्ष बिमला पांडे शुभम अग्रवाल रवि कश्यप महेश प्रताप राणा अशोक शर्मा प्रदीप अग्रवाल अमन गर्ग राजीव भार्गव सपना सिंह नीलम शर्मा रवीश भटीजा सहित विभिन्न कांगे्रसजन उपस्थित थे
Recent Comments