Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowक्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता: विनित जौली

क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता: विनित जौली

हरिद्वार 8 सितम्बर( कुलभूषण ) अपना घर हर किसी का सपना होता है। इस घर को बनाने में हम अपने जीवन भर की पूंजी लगा देते हैं। इस दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर किसी का अपना घर का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में भाजपा सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

तीर्थनगरी हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के संयोजन में ललतारौ पुल स्थित ललिताम्बा देवी मंदिर में वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जौली द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लोगों के फार्म भरे गये।

पार्षद विनित जौली ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही है जिससे देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। विनित जौली ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कुशल नेतृत्व में इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे हर किसी का अपना घर का सपना साकार हो सके।
इस दौरान कैम्प में समाजसेविका पूनम भटनागर राखी भटनागर रिंकी अग्रवाल विनय त्रिवाल रवि सागर ने अपना सहयोग प्रदान किया।

आंदोलनरत नगर निगम कर्मचारियों को प्रान्तीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थन

हरिद्वार 8 सितम्बर (कुलभूषण)  मांगो को लेकर आन्दोलनरत कर्मचारियो द्वारा नगर निगम हरिद्वार में तीसरे दिन अपनी 8 सूत्रीय मांगों के संबंध में काले फीते बांधकर अपना विरोध प्रकट किया गया। कर्मचारी नेता अखिलेश शर्मा द्वारा कहा गया कि दिनांक 9 सितंबर से गेट मीटिंग नगर निगम हरिद्वार में की जाएगी तथा जब तक निगम कर्मचारी की मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता तब तक प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए आंदोलन कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा। दिनेश लखेडा प्रांतीय महामंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड द्वारा नगर निकाय कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए शासन से तत्काल कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का निराकरण करे अन्यथा कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रकट करने वालों में देव सिंह हिमांशु  सुनीत कुमार मूलचंद राम अवतार गुलशेर सोनू कुमार अखिलेश शर्मा ओमप्रकाश मौर्य दिनेश चंद्र कांडपाल रमेश बंसल शिव शंकर गिरी ललित अरोड़ा आदेश यादव सुधाकर भट्ट सुभाष सैनी राजन शर्मा कुसुमलता रिचा पूजा गुरविंदर कौर सीमा सुषमा कौशिक नरेश रवि नंदन सिंह रावत अमित झा मनोहर बृजपाल आनंद अमित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हरिद्वार 8 सितम्बर (कुलभूषण)  टीम जीवन द्वारा गोविन्दपुरी में निषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। जिसका ष्षुभारंभ पूर्व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग ने किया ।षिविर में हरिद्वार फिजियोथेरेपी एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने लोगो की बीएमडी ब्लड प्रेषर  और ब्लड शुगर जैसे कई रोगो की निशुल्क जाँच की। शिविर में 40 वर्ष से ऊपर के लोगो ने निशुल्क जाँच कराई। इस मौके पर  टीम जीवम ने मुख्य संरक्षक पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि आमजन की सेवा करना ही टीम जीवन का पहला लक्ष्य है। कोरोना काल की शुरुआत से ही टीम जीवन द्वारा गरीब वर्ग को निशुल्क भोजन राशन वितरित करने से लेकर वक्सीनशन अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी उनका ये प्रयास जारी रहेगा।
टीम जीवन की संयोजक अर्चना जैन ने कहा कि टीम द्वारा इस शिविर ने आधुनिक मशीनें लगाई गई  खासकर हमारे बुजुर्ग नागरिको में हड्डियों से संबधित बीमारियां ज्यादातर देखने को मिलती है। इन आधुनिक मशीनों से उनकी कैल्सियम की जाँच की जा रही है। वही शिविरों में मौजूद डॉक्टर विजय तोमर और डॉ राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि उनके द्वारा दवाओं से नहीं बल्कि फिजियोथेरेपी के द्वारा इलाज किया जा रहा है और साथ ही उन्होंने आमजन को गलत झोलछाप डॉक्टरों से सावधान रहने की सलाह भी आमजन को दी है।
कार्यक्रम के संयोजक  पायल गुप्ता निक्की शर्माए हरिवंश वशिष्ठ कपिल पालए दीपक शर्मा ने कैम्प   व्यवस्था में सहायोग किया।

कैम्प में टीम जीवन के महामंत्री अनमोल गर्ग कोषाध्यक्ष  अमन कुमार  रुपांगी ब्रह्मभट्ट दीपिका संगतानी संदीप मधुर वसन नामित गोयल दीपक बंसल प्रतीक गुप्ताए आयुष राही राजीव जोशी सुमित मेहता अभिषेक भारद्वाज वैभव कौशिक डॉ रेणुका डॉ आकाश उपाध्याय विमल अवनीश गोयल शिवम मोहित अरोड़ा योगेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments