Monday, November 18, 2024
HomeTrending Nowदेश को आर्थिक रूप में मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे...

देश को आर्थिक रूप में मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, (कुलभूषण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा एवं समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के संयोजन में विकास कालोनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जीवन रक्षक ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश का आर्थिक रूप से मजबूत करने में निर्णायक भूमिका रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों और देश की तरक्की में योगदान देते रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ऐतिहासिक फैसले लेने में सक्षम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान से रक्त कोष की कमी को दूर किया जा सकता है। भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर होने से बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। जो कि बेहद सकारात्मक हैं। सामाजिक संगठन भी लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने में अहम योगदान कर रहे हैं। रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर विकास गिरी, कुशल श्रीवास्तव, राम खत्री, विश्वास सक्सेना, संजय नैथानी, लकी वर्मा, प्रमेंद्र, अरविंद, विक्रम सिंह, मोनू सक्सेना, शिवम बंधु गुप्ता, अंकित राठौर, डा.अनु शर्मा, नरेश रानी गर्ग, मिनी पुरी, शाहनवाज सलमानी, गुलाम साबिर आदि ने रक्तदान कर शिविर में सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments