Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowसड़क निर्माण के चलते खतरे की जद में प्राथमिक विद्यालय थपलगांव, बैखबर...

सड़क निर्माण के चलते खतरे की जद में प्राथमिक विद्यालय थपलगांव, बैखबर कार्यदायी संस्था

“ग्रामीणों ने लगाया कार्यदायी संस्था पर अनदेखी का आरोप”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विकास खण्ड अगस्त्यमुनी की ग्राम पंचायत थपलगांव का प्राथमिक विद्यालय दुर्घटना को न्योता दे रहा है स्थित यह है कि विद्यालय का कीचन सड़क कटान में पूर्णतः धराशायी हो गया व विद्यालय का मुख्य भवन खतरे की जद में है जो कभी भी धराशायी हो सकता है।

दशज्यूला पट्टी की ग्राम पचांयत थपलगांव का प्राथमिक विद्यालय पीएमजीएसवाई की चोपड़ा- गड़ीधार -द्वारीधार मोटर मार्ग निर्माण के चलते अनहोनी को न्यौता दे रहा है सड़क निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था आरजीबी द्वारा विद्यालय के पुस्ते को आधा अधूरा छोड़ा गया है जबकि विद्यालय भवन का कीचन सड़क कटान के चलते पहले ही धराशायी हो चुका है । द्वारीधार स्थित इस विद्यालय भवन में गॉव का ऑगन बाड़ी केन्द्र भी संचालित होता है।सड़क पर वर्तमान में डामरीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है लेकिन विद्यालय भवन की सुरक्षा को लेकर कार्यदायी संस्था ऑख मूंदे हुये है कभी भी विद्यालय भवन जंमीदोज हो सकता है।

ग्रामीण लक्ष्मण सिंह बुटोला, व ग्राम प्रधान थपल गॉव का कहना है कि इस संबध में पूर्व में जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा अधूरा पुस्ता निर्माण कर इतिश्री कर दी गई है। उनका कहना है कि वर्तमान में स्कूलें बंद होने से विद्यालय मे आवाजाही नहीं है लेकिन निकट भविष्य में जब भी स्कूलें खुलेंगी विद्यालय भवन सुरक्षित नहीं है विद्यालय भवन कभी भी गिर सकता है जिसे देखते हुये शीघ्र पुस्ता निर्माण होना आवश्यक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments